Home Life Style तेज धूप में झुलस रहे हैं पौधे, तुरंत करें ये 5 काम, फिर से दिखेंगे ताजा और हरे भरे

तेज धूप में झुलस रहे हैं पौधे, तुरंत करें ये 5 काम, फिर से दिखेंगे ताजा और हरे भरे

0
तेज धूप में झुलस रहे हैं पौधे, तुरंत करें ये 5 काम, फिर से दिखेंगे ताजा और हरे भरे

[ad_1]

हाइलाइट्स

पौधों को दिन के वक्‍त धूप से हटाकर छांव वाली जगह पर रखें.
जड़ ही नहीं, पौधे के पत्‍तों को भी पानी से अच्‍छी तरह धोएं.

Tricks To Save Dying Plants Outdoor: तीखी धूप और चिलचिलाती गर्मी से हम सभी परेशान हैं. गर्मी से बचने के लिए हम कूलर और एसी का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. बाहर बढ़ते तापमान की वजह से गमलों में रखे पेड़ पौधे झुलस जा रहे हैं और उन्‍हें खास केयर की जरूरत पड़ रही है. बालकनी और गमले में रखे पौधे केयर के अभाव में मुरझा रहे हैं और हीट के कारण उनकी पत्तियां जल जा रही हैं. ऐसे में जिन लोगों को  गार्डनिंग का शौक है वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वे अपने पौधों को गर्मी से किस तरह प्रोटेक्‍ट करें. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे समर गार्डेनिंग टिप्‍स लेकर आए हैं जिन्‍हें अपनाकर आप अपने पौधों को मरने से बचा सकते हैं और उनमें नई जान भर सकते हैं.

गर्मी में पौधों को जलने से ऐसे बचाएं 

नमीं पर रखें ध्‍यान
इन दिनों हीट वेव की वजह से गमले की बाहरी मिट्टी सूख जाती है, जिससे पौधों की कोमल पत्तियां हीट के चपेट में आने से जलने लगती हैं. ऐसे में समय समय पर पौधों की नमी चेक करते रहें. आप गीले कपड़े से इन्‍हें ढंककर रख सकते हैं.

 

सही समय पर दें पानी
गर्मी के मौसम में वैसे तो पौधों को पानी की जरूरत अधिक होती है, लेकिन इस बात का ध्‍यान रखें कि दोपहर के समय इनमें पानी ना दें. बेहतर होगा कि आप सुबह सुबह या देर शाम के बाद ही पौधों में पानी दें. ऐसा करने से पौधों की जड़ों में गर्म स्‍टीम नहीं बनेगा और पौधे मुरझाएंगे नहीं.

 इसे भी पढ़ें :घंटे भर में सूख जाते हैं फूलों से भरे गुलदस्ते? 5 टिप्स आएंगे काम, कई दिनों तक फ्रेश दिखेंगे फ्लावर

छांव में रखें पौधे
अगर आपके पास विकल्‍प हो तो सभी पौधों को ऐसी जगह पर रखें जहां पर छांव होती हो. अगर आप इन्‍हें गर्म और धूप में छोड़ देंगे तो ये सारे सूख जाएंगे और जल भी जाएंगे. बेहतर होगा कि आप पौधों को अधिक से अधिक एक से दो घंटे के लिए हीं धूप में रखें.

न्यूट्रिशन दें
पौधों का पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रिशन दें, ताकि वे हरे भरे रहें और उनकी ग्रोथ अच्‍छी रहे. इसके लिए आप समय समय पर खाद आदि देते रहें. आप ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का उपयोग भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : डिश वॉशर नहीं, इन 6 चीजों से करें बर्तन साफ, नए जैसे चमकेंगे कड़ाही चम्‍मच

शेड बनाएं
अगर आपके पास बहुत अधिक पौधे हैं और आप इन्‍हें छांव में नहीं रख सकते, तो बेहतर हेागा कि आप हरे रंग के कपड़े से शेड बना दें. आप आप गमलों को हर तरफ से ढंक दें और कपड़े को गीला कर दें. ऐसा करने से पौधे हरे भरे रहेंगे.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link