Monday, April 7, 2025
Google search engine
HomeNationalतेलंगाना और केरल के चीफ जस्टिसों का प्रमोशन, सुप्रीम कोर्ट में मिली...

तेलंगाना और केरल के चीफ जस्टिसों का प्रमोशन, सुप्रीम कोर्ट में मिली नियुक्ति


नई दिल्ली.  तेलंगाना उच्च न्यायालय और केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों को बुधवार को पदोन्नत कर उच्चतम न्यायालय में नियुक्त किया गया. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Union Minister Arjun Ram Meghwal) ने ट्विटर पर न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां और न्यायमूर्ति एस वेंकटनारायण भट्टी की नियुक्तियों की घोषणा की. उज्ज्वल भुइयां और एस वेंकटनारायण भट्टी को लेकर कॉलेजियम की 5 जुलाई को हुई बैठक में निर्णय लिया गया था.

तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भुइयां और केरल उच्च न्यायालय में उनके समकक्ष न्यायमूर्ति भट्टी को शीर्ष न्यायालय में पदोन्नत करने की सिफारिश पांच जुलाई को उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने की थी. सिफारिश में पहले नंबर पर जस्टिस भुइयां और दूसरे नंबर पर जस्टिस भट्टी के नाम थे.

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति की जानकारी दी. (फोटो-Twitter)

सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 34 मंजूर पद
जस्टिस भुइयां का मूल हाई कोर्ट गुवाहाटी हाई कोर्ट है जबकि जस्टिस भट्टी का मूल हाई कोर्ट आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट है. शीर्ष न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या 34 है, लेकिन अभी यह 30 न्यायाधीशों के साथ ही काम कर रहा है. न्यायमूर्ति भुइयां और न्यायमूर्ति भट्टी के शपथ ग्रहण करने के साथ शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी, और केवल दो रिक्तियां शेष रह जाएंगी.

Tags: Supreme Court, Union Minister Arjun Ram Meghwal



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments