रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. लोगों को अक्सर खाने के बाद या दिन भर की थकान मिटाने के लिए कुछ रिफ्रेशिंग ठंडा पीने का मन करता है. ऐसे में मॉकटेल बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यूं तो हजारीबाग में मॉकटेल कम ही जगहों पर उपलब्ध है, लेकिन हजारीबाग के सिल्वर कैफे में 22 प्राकार के मॉकटेल मिल जायेंगे.
सिल्वर कैफे के संचालक कुणाल मेहता बताते हैं कि सर्वप्रथम दिल्ली में एक मॉकटेल ट्राई किया था. तभी दिमाग में ये आइडिया आया था कि हजारीबाग जाकर भी लोगों को इसका टेस्ट करवाना है. इस मॉकटेल को तैयार करने के लिए स्पेशल दिल्ली से लोग मंगवाए गए हैं. यहां 100 से लेकर 140 रुपए तक में 22 फ्लेवर के मॉकटेल उपलब्ध हैं.
यहां पर आपको कई प्रकार के रिफ्रेशर, मॉकटेल काफी कम कीमत पर पीने को मिलेंगे. रिफ्रेशर की शुरूआत मात्र 100 रुपए प्रति ग्लास से शुरू है, जिसमें ब्लैक करंट, स्ट्रॉबेरी, मैंगो, पाइन एप्पल, ऑरेंज, गुआवा, लीची, बटरस्कॉच, ग्रेप्स , बनाना जैसे फ्लेवर उपलब्ध है. वहीं कीवी 110, ग्रीन एप्पल 110, ब्लूबेरी 120, पिस्ता 130, केसर बादाम 120, वाटरमेलन 110 यादि फ्लेवर इतनी कीमत में यहां पर उपलब्ध है.
ऐसे पहुंचे सिल्वर कैफे
कुणाल आगे बताते हैं कि यहां के लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. पाइन एप्पल मॉकटेल कई लोगों का फेवरेट है. जिसकी कीमत 100 रुपए से शूरू हो जाती है. इसे लोग अपने घर पर भी ट्राई कर सकते हैं. घर पर ऑर्डर करने के लिए आप 9905034513 पर कॉल कर ऑर्डर कर सकते हैं. डिलीवरी सिल्वर कैफे से 3 से 4 किलोमीटर तक फ्री है. इस जगह पर आपको आने के लिए हजारीबाग चर्च के पास होगा. चर्च गेट के अपोजिट में हो सिल्वर कैफे है.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 17:15 IST