[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अगर आप रोजाना रात में देर तक काम कर रहे हैं और कम सो रहे हैं तो इससे आपकी सेहत पर तो असर होता ही है साथ ही स्किन थकी-थकी और मुरझाई दिखने लगती है। इस तरह की स्किन होने पर आप चाहें किसी भी तरह के कपड़े क्यों ना पहन लें लेकिन लुक डल ही लगता है। थके हुए चेहरे को फ्रेश करने के लिए आप कुछ घरेलू फेस पैक को लगा सकते हैं।
चेहरे पर लगाएं आटे से बना फेस पैक, थकी स्किन तुरंत दिखने लगेगी फ्रेश
चेहरे को फ्रेश फील करने के टिप्स
गुलाब जल, केला और शहद
आपकी थकी हुई स्किन को तुरंत चमक और फ्रेश बनाने के लिए आधे केले में लगभग 2 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इसमें कुछ बूंद गुलाब जल की मिलाएं और फिर अच्छे से मिक्स करें। स्मूद पेस्ट बन जाने के बाद चेहरे पर इस पैक को लगाएं। केला विटामिन ए से भरपूर होता है। वहीं शहद एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। ऐसे में ये फेस पैक स्किन को तुरंत फ्रेश फील करने में मदद करेगा।
जैतून का तेल, कॉफी और शहद
अपने चेहरे और गर्दन पर एक बड़ा चम्मच शहद, कॉफी और जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इस पैक को चेहरे पर लगाएं। इस फेशियल मास्क को कम से कम 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर चेहरे को साफ करें। अच्छे रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।
नारियल का दूध और केसर
केसर ग्लोइंग स्किन के लिए सदियों पुरानी सीक्रेट रेसिपी है और नारियल का दूध मॉइस्चराइजेशन के लिए जाना जाता है। इसका पैक बनाने के लिए आप एक कप नारियल के दूध में एक चुटकी केसर को लगभग पांच मिनट तक उबालकर फेस पैक बनाएं और इसे ठंडा होने दें। फिर अपने चेहरे पैक को अच्छे से लगाएं।
हेल्दी स्किन के लिए सही तरीके से नहाना है जरूरी, जानिए नहाने के लिए कौन सा समय है बेस्ट
[ad_2]
Source link