Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetथम नहीं रहा OnePlus का जलवा: जल्द आ रहा एक और फ्लैगशिप...

थम नहीं रहा OnePlus का जलवा: जल्द आ रहा एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मिलेंगे तगड़े फीचर्स


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने हाल ही में घोषणा की है कि वह वनप्लस नॉर्ड 3 को जल्द भारत में लॉन्च करने वाला है। इस खबर आने के बाद OnePlus स्मार्टफोन से जुड़ी एक और खबर सामने आ गयी है। खबर है कि जल्द OnePlus 12 भी भारत में लॉन्च होने वाला है। टिपस्टर योगेश बरार ने वनप्लस 12 के बारे में कई सारी डिटेल्स को लीक कर दिया है। ट्विटर पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार कंपनी जल्द एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेकर आ रही है। जिसमें बेहतर स्क्रीन और नया इमेजिंग सेंसर होगा।

 

पहली बार इतना सस्ता हुआ Samsung का ये 1.5 टन AC, अभी कीमत पर खरीदने का मौका


OnePlus 12 में मिल सकता है नया इमेजिंग सेंसर

टिपस्टर की माने तो फोन में एक नया कैमरा सेंसर है, GSMArena ने 1-इंच कैमरा लेंस और एक अच्छा टेलीफोटो लेंस का अनुमान लगाया है। वनप्लस 11 में 50MP प्राइमरी 48MP अल्ट्रा-वाइड और पीछे 32MP टेलीफोटो सेंसर और 16MP सेल्फी कैमरा है। 

OnePlus 12 को संभवतः तेज़ चार्जिंग मिलेगी

कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप वनप्लस में 100W SUPERVOOC चार्जिंग से तेज चार्जिंग तकनीक ला सकती है।

 

रह जाएंगे हैरान! स्मार्टफोन करेगा Thermometer का काम, Fever नापने में करेगा आपकी मदद


 

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन लीक (उम्मीदें)

पिछले ट्वीट में टिपस्टर ने खुलासा किया था कि वनप्लस 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की QHD OLED स्क्रीन हो सकती है। हुड के नीचे यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर चल सकता है। पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी हो सकती है। कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP प्राइमरी लेंस, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 64MP पेरिस्कोप लेंस हो सकता है।

 

OnePlus 12 लॉन्च की तारीख (उम्मीदें)

बरार के अनुसार वनप्लस 12 स्मार्टफोन दिसंबर में चीन में लॉन्च होगा और अगले साल की पहली तिमाही में वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments