Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeSportsथर्ड अंपायर ने पार की सारी हदें, साफ नो बॉल पर हुई...

थर्ड अंपायर ने पार की सारी हदें, साफ नो बॉल पर हुई चीटिंग! SRH के खिलाड़ियों ने मैच रोका


Image Source : TWITTER
SRH vs LSG

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 58वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। इस मैच में टॉस जीतकर हैदरबाद के कप्तान एडेन मार्क्रम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर बनाया। लेकिन इस मैच में अंपायरिंग का ऐसा खराब नजारा देखने को मिला जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।

साफ नो बॉल नहीं दी गई

दरअसल सनराइजर्स की पारी के दौरान लखनऊ के लिए 19वां ओवर आवेश खान लेकर आए। तभी उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद एक बड़ी फुल टॉस फेंकी। गेंद को देखते ही लेग अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। लेकिन तभी लखनऊ की टीम इस गेंद पर रिव्यू ले लिया। रिव्यू में भी साफ देखने को मिला की गेंद हैदराबाद के बल्लेबाज अब्दुल समद की कमर से काफी ऊपर थी। लेकिन थर्ड अंपायर ने सभी को चौंकाते हुए इसे नो बॉल नहीं देकर, लीगल डिलिवरी दे दिया। 

मचा बड़ा बवाल 

यही से मैच में बड़ा बवाल मच गया। इस फैसले से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी पूरी तरह नाराज आए। क्रीज पर खड़े हैनरिच क्लासेन ने मैदानी अंपायर्स से लगातार सवाल किए। ऐसा करना जायज भी था क्योंकि रिप्ले में साफ देखने को मिला था कि गेंद कमर के काफी ऊपर थी। ये बवाल डग आउट तक भी पहुंच गया और वहां भी हैदराबाद के कोच ने मैदानी अंपायर्स से सवाल जवाब किए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments