Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeWorldथाईलैंड के मॉल में अंधाधुंध फायरिंग से 3 लोगों की मौत, जान...

थाईलैंड के मॉल में अंधाधुंध फायरिंग से 3 लोगों की मौत, जान बचाकर भागे सैकड़ों लोग, देखें VIDEO


बैंकॉक. थाईलैंड (Thailand) के मॉल में मंगलवार को अंधाधुंध फायरिंग से 3 लोगों की मौत की खबर है जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर, थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर बताया है कि पुलिस ने संदिग्‍ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग की घटना के वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं. सेंट्रल बैंकॉक के मॉल में गोलीबारी की खबर मिलने के बाद थाईलैंड पुलिस वहां पहुंची थी.

थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने कहा है कि मंगलवार को बैंकॉक के एक प्रमुख शॉपिंग मॉल में गोलीबारी में चार लोग घायल होने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है. उन्होंने बताया कि शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बच्चों सहित लोग सियाम पैरागॉन मॉल के दरवाजे से बाहर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने के आरोप में 14 साल के एक थाई किशोर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

मॉल से आईं फायरिंग की आवाजें, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
इस मौके पर सुरक्षा गार्ड ने लोगों को मॉल से बाहर निकालने में मदद की. हालांकि इस वीडियो की सत्‍यता की पुष्टि नहीं हुई है. News18 भी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. थाईलैंड के स्थानीय चैनल ने बताया कि मॉल के बाथरूम से अंदर गोलियों की आवाज जैसी आवाजें सुनी गईं. थाईलैंड के प्रधान मंत्री श्रेथा थाविसिन ने कहा कि वह घटना के अधिक विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

थाईलैंड में पहले भी हो चुकीं हैं फायरिंग की घटनाएं
गौरतलब है कि यह गोलीबारी हाल के थाई इतिहास के सबसे खूनी दिनों की याद ताजा कर रही है. इनमें से एक की सालगिरह से कुछ ही दिन पहले यह घटना हुई है. उस दर्दनाक घटना में एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने चाकू और बंदूक से लैस होकर एक नर्सरी पर हमला किया था जिसमें 24 बच्चों और 12 वयस्कों की हत्या कर दी गई थी.

Tags: Firing, Social media, Thailand





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments