Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalथानेदार ने शराब पीकर ससुराल में मचाया जमकर गदर, साले का अंगूठा...

थानेदार ने शराब पीकर ससुराल में मचाया जमकर गदर, साले का अंगूठा चबा डाला


हाइलाइट्स

अलवर के शिवाजी पार्क थाना इलाके का है मामला
पुलिस मेडिकल करवाने ले गई तो वहां भी कर दिया बखेड़ा

अलवर. अलवर में दिल्ली पुलिस के एक एएसआई ने शराब के नशे में टल्ली होकर जमकर उत्पात मचाया. उसने अपने ससुराल (साले के घर) पर जमकर उत्पात मचाया. यहां तक कि साले का अंगूठा भी चबा डाला. एएसआई जब बेकाबू हो गया तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसका मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल ले गई. लेकिन वह वहां भी उनके काबू नहीं आया और मेडिकल करवाने से मना कर दिया. बाद में वहीं पर जमीन पर लेट गया. इस पर पुलिसकर्मी उसे जबरन उठाकर लेकर गए.

हंगामे का यह मामला अलवर के शिवाजी पार्क थाना इलाके बुद्ध विहार से जुड़ा हुआ है. वहां दिल्ली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक हुकमचन्द चौधरी के साले का घर है. शिवाजी पार्क थाने के सहायक उपनिरीक्षक शंकर सिंह ने बताया कि रविवार रात को सूचना मिली थी बुद्ध विहार निवासी एक व्यक्ति के घर पर उसका जीजा नशे की हालत में जमकर उत्पात मचा रहा है. वह दिल्ली पुलिस में एएसआई है.

इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एएसआई हुकमचन्द चौधरी हंगामा करता मिला. उसने अपने साले छतरपाल का अंगूठा भी चबा डाला था. उसके बाद हुकुमचंद को सामान्य चिकित्सालय में मेडिकल के लिए ले जाया गया. इसके साथ ही पीड़ितों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया.

हुकुमचंद लंबे समय से नशे का आदी है
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि एएसआई हुकुमचंद लंबे समय से नशे का आदी है. इसके कारण उसकी पत्नी और बच्चे भी परेशान रहते हैं. ऐसे में उसकी पत्नी अपने भाई के घर अलवर के बुद्ध विहार आई हुई थी. लेकिन एएसआई हुकुमचंद वहां भी पहुंच गया. उसने अपने साले के घर पहुंचकर इस तरह का हंगामा खड़ा कर दिया. एएसआई का का साला अलवर जिला परिषद कार्यालय में यूडीसी के पद पर कार्यरत है.

Tags: Alwar News, Crime News, Delhi police, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments