Home World दक्षिण कोरिया नौसेना का विमान क्रैश, धुएं से भर गया आसमान, वायरल हुआ घटना का Video

दक्षिण कोरिया नौसेना का विमान क्रैश, धुएं से भर गया आसमान, वायरल हुआ घटना का Video

0
दक्षिण कोरिया नौसेना का विमान क्रैश, धुएं से भर गया आसमान, वायरल हुआ घटना का  Video

[ad_1]

Last Updated:

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक नौसेना का विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. इस भीषण घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें धुएं का गुबार देखा जा सकता है.

दक्षिण कोरिया नौसेना का विमान क्रैश, धुएं से भर गया आसमान, वायरल हुआ Video

दक्षिण कोरिया में नौसेना का पेट्रोलिंग विमान क्रैश. (Credit- Reuters)

हाइलाइट्स

  • दक्षिण कोरिया में नौसेना विमान क्रैश हुआ.
  • विमान में चार लोग सवार थे.
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

सियोल, 29 मई : दक्षिण कोरिया के पोहांग में गुरुवार को एक नौसेना विमान की प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में कुल चार लोग सवार थे, लेकिन ये तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुर्घटना में कोई घायल हुआ है या नहीं. नौसेना ने अभी तक किसी तरह की पुष्ट जानकारी नहीं दी है.

नौसेना ने एक बयान में बताया गया है कि पेट्रोलिंग करने वाला विमान सथानीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर दक्षिण-पूर्वी शहर पोहांग में अपने बेस से रवाना हुआ था, लेकिन अज्ञात कारणों से वो जमीन पर गिर गया. बयान में कहा गया है कि नौसेना विमान में सवार चारों लोगों की स्थिति और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.



[ad_2]

Source link