Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeNational'दगाबाज प्रेमी' के होश तब फाख्ता हो गए जब पुलिस की शरण...

‘दगाबाज प्रेमी’ के होश तब फाख्ता हो गए जब पुलिस की शरण में पहुंच गई प्रेमिका, थाने में हुई अनोखी शादी


छपरा. न लगन- न मुहूर्त, फिर भी थाने में हो गई शादी क्योंकि प्रेमी दगाबाज निकला तो प्रेमिका थाने के शरण में पहुंच गई. मामला बिगड़ता देख प्रेमी के होश ठिकाने आ गए और प्रेमी ने अपने प्रेमिका को दुल्हन बनने पर सहमति दे दी. मामला जैसे ही लोगों को पता चला वैसे ही लोग इस अनोखी शादी को देखने परसा थाना स्थित शिव मंदिर में पहुंच गए. लोगों ने शादी की वीडियो बनाया जो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

दरअसल, प्रेम प्रसंग की मामला परसा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव की लड़की तथा वेदवालिया के लड़के के बीच का है. इस संबंध में बताया जाता है कि परसा थाना क्षेत्र के वेदवालिया निवासी राम प्रवेश राम का पुत्र अभय कुमार राम का प्रेम प्रसंग श्रीराम पुर निवासी मोती राम की पुत्री सलीका कुमारी के साथ कई बर्षो से चल रहा था. इसी बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी लड़की के परिजनों को हुई.

परिजनों द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई क्योंकि लड़के ने प्यार तो किया, लेकिन शादी से इनकार कर रहा था. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को आपस में मामले को सुलझाने की सलाह दी गई, लेकिन मामला नहीं सुलझ सका. इसके बाद गत रविवार को मामला थाना पहुंचा जहां प्रेमी युगल की सहमती से शिव मंदिर में बिन बाजा और बिना बाराती ही विवाह कराया गया. प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चित इस शादी को देखने के लिए महिलाओं और पुरुषों की भीड़ जुटी रही.

प्रेम प्रसंग की शादी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण साह, सरपंच प्रतिनिधि दीपक सिंह के साथ प्रेमी युगल के परिजनों की उपस्थिति में पंडित द्वारा करायी गयी. शादी में लड़का पक्ष का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं हुआ, क्योंकि लड़का पक्ष शादी से नाराज था. पुलिस ने दोनों पक्षों को आपस में मिल जुल कर रहने की सलाह दी और कहा है की लड़की को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

Tags: Bihar viral news, Chhapra News, Love marriage, Love Story, Saran News, Unique wedding



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments