Friday, April 4, 2025
Google search engine
HomeNationalदफ्तर में अचानक पहुंची लड़की ने जमकर मचाया हंगामा, सब रजिस्‍ट्रार से...

दफ्तर में अचानक पहुंची लड़की ने जमकर मचाया हंगामा, सब रजिस्‍ट्रार से मारपीट; फिर दर्ज कराया रेप का मुकदमा


ऐप पर पढ़ें

Rape Case: यूपी के महराजगंज के सब रजिस्‍ट्रार के दफ्तर में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। दिल्ली में पढ़ाई करने वाली कुशीनगर की एक युवती अचानक कार्यालय पहुंची और सब रजिस्ट्रार राकेश राम से उसकी कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस घटना से कार्यालय में हंगामा मच गया। कार्यालय में कागजात फटकर बिखर गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

युवती ने शारीरिक शोषण, अश्लील वीडियो वायरल करने सहित गंभीर आरोप लगाए। आरोप लगाया कि उसे व उसकी मां को कार्यालय परिसर में दौड़ाकर पीटा गया। इस मामले में पीड़ित युवती व उप निबंधक दोनों कोतवाली में देर शाम तक जमे रहे। दोनों पक्षों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में कोतवाल रवि कुमार रॉय ने बताया कि युवती की तहरीर पर सब रजिस्ट्रार राकेश राम, शैलेन्द्र सिंह चौहान व अन्य सहयोगी पर रेप और अन्‍य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप

युवती ने सब रजिस्ट्रार पर गंभीर आरोप लगए है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर युवती ने बताया कि वर्ष 2018 में अपने जमीन के विवाद को लेकर वह आरोपित सब रजिस्ट्रार से मिली थी। तब वह पडरौना में कार्यरत थे। युवती का आरोप है कि वह बार-बार उसे कार्यालय बुलाते रहे। शादी का झांसा देकर संबंध भी बनाने लगे। अश्लील वीडियो व फोटो भी बना लिया।

कई बार अपने साथियों संग जान से मारने की कोशिश भी किया। उसका साथी शैलेन्द्र सिंह भी जबरन शारीरिक शोषण करता था। वहीं, सब रजिस्ट्रार राकेश राम का कहना रहा कि वह युवती को पहले से जानते हैं। उनसे पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था। पैसा मांगने से वे लोग रंजिश रखते थे। उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments