Home National दमदारी में कम नहीं है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिक्री में आया तगड़ा उछाल, लाइन में लगकर खरीद रहे लोग!

दमदारी में कम नहीं है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिक्री में आया तगड़ा उछाल, लाइन में लगकर खरीद रहे लोग!

0
दमदारी में कम नहीं है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिक्री में आया तगड़ा उछाल, लाइन में लगकर खरीद रहे लोग!

[ad_1]

हाइलाइट्स

टीवीएस आईक्यूब 99,130 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
आईक्यूब के कुछ मॉडल के लिए 1 से 2 महीने तक की वेटिंग चल रही है.
यह सिर्फ 4.2 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.

Electric Scooter : देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. वर्तमान में ओला इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा ई-स्कूटर बेचने वाली कंपनी है. हालांकि, अब भारतीय टू-व्हीलर निर्माता टीवीएस भी ओला को कड़ी टक्कर दे रहा है. टीवीएस के आईक्यूब (TVS iQube) की बिक्री में पिछले महीने तगड़ा उछाला गया है. कंपनी ने इस दौरान कुल 10,166 स्कूटर बेचे हैं. इस बिक्री के साथ यह Ola S1 का सबसे करीबी कॉम्पटीटर बन गया है.

बिक्री में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह स्कूटर को हील में नए अपडेट के साथ लॉन्च और भारत में कई बैटरी पैक ऑप्शन के साथ मिलना है. टीवीएस आईक्यूब वर्तमान में भारत में 99,130 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह 2 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. टॉप वेरिएंट की 1,04,123 कीमत रुपये से शुरू होती है. स्कूटर स्कूटर की मोटर 3000 W की पावर जनरेट करती है. स्कूटर फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी बलेनो खरीदना चाहते हैं? चेक कीजिए बेस से लेकर टॉप मॉडल की कीमत, माइलेज और फीचर्स की पूरी जानकारी

डिजाइन
स्कूटर की खास बात ये है कि यह एक पारंपरिक स्कूटर जैसा दिखता है. इसका डिजाइन काफी मॉडर्न और मजबूत है. इसमें हैंडलबार काउल पर यू-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ स्लीक हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिलती हैं. टीवीएस ने इसमें बड़ी सीट, बड़ा फुटबोर्ड, बड़ा अंडरसीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट और लगेज हुक देकर इसकी व्यावहारिकता की ओर भी ध्यान दिया है. इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंट को बेहतर बनाने के लिए इसमें एक अंडरसीट यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी है.

ये भी पढ़ें- ‘फौलादी लोहे’ जैसी मजबूत कार, सस्ती गाड़ी में 5-स्टार रेटिंग वाले सेफ्टी फीचर्स! मारुति ब्रेजा से भी कम कीमत

चार्जिंग, रेंज और स्पीड
आईक्यूब में तीन किलो वॉट की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है. इसे लगभग पांच घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. दावा किया गया है कि इसे फुल चार्ज करने पर 75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. स्कूटर को चलाने के लिए एक 4.4kW हब-माउंटेड BLDC मोटर है जो व्हील पर 140Nm का टार्क पैदा करता है. कंपनी का दावा है कि यह इको मोड में 40 किमी प्रति घंटे और स्पोर्ट मोड में 78 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है, जबकि यह सिर्फ 4.2 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.

बेहद शानदार हैं फीचर्स
आईक्यूब फुल-एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पोर्टिंग टीवीएस के स्मार्ट कनेक्ट फंक्शन जैसी सुविधाओं से लैस है. रिमोट बैटरी रेंज और जियो फेंसिंग के साथ ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाली डिस्प्ले है, जिसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है. इस कंसोल में नेविगेशन फीचर भी है और इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन दिखाता है. दिलचस्प बात यह है कि आईक्यूब को आसान पार्किंग के लिए क्यू-पार्क फीचर से लैस किया गया है.

[ad_2]

Source link