Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeNationalदादागिरि करने वाला अमेरिका भी पीएम मोदी के आगे नतमस्तक, गीता प्रेस...

दादागिरि करने वाला अमेरिका भी पीएम मोदी के आगे नतमस्तक, गीता प्रेस में CM योगी ने कुछ यूं किया प्रधानमंत्री का स्‍वागत


ऐप पर पढ़ें

PM Modi Gorakhpur Visit: गीता प्रेस के शताब्‍दी वर्ष समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का स्‍वागत करते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि श्रेष्ठ पुरुष के पीछे लोग चल पड़ते हैं। आज देश प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के रास्ते चल रहा है। दादागिरि करने वाला अमेरिका भी उनके सामने नतमस्तक है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत का माथा ऊंचा किया है। पिछले नौ साल में भारत ने नए प्रतिमान बनाए है। देश को एक नई पहचान मिली है। 

सीएम योगी ने कहा कि गीता प्रेस अपनी 100 वर्ष की शानदार यात्रा लेकर आगे बढ़ा है। इस 100 वर्षों की शानदार यात्रा में विगत 75 वर्षों में कोई प्रधानमंत्री आज तक गीता प्रेस में नहीं आया क्योंकि गीता प्रेस भारत की मूल आत्मा को जागृत करने का काम किया है।

2021 के गांधी शांति पुरुस्कार के योगदान को सम्मानित करने का कार्य किया। गीताप्रेस भारत की मूल आत्मा को झंकृत करता है, उसको जागृत करने का कार्य करता रहा है, और उसे पहली बार भारत के किसी यशस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा सम्मान दिया गया है। 

सीएम ने कहा कि गीता प्रेस को मिला सम्‍मान भारत की उस हर धरोहर का सम्‍मान है जो हमारी पहचान है। गीता प्रेस की स्‍थापना से लेकर अभी तक विकास यात्रा का उल्‍लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 1923 में सेठ जयदयाल गोयनका ने एक किराए के भवन में अपने सहयोगियों के साथ प्रेस की स्‍थापना की थी।

गीता प्रेस अनेक उतार-चढ़ावों को देखते हुए सौ वर्षों में आज लगभग सौ करोड़ प्रकाशन करने की ओर अग्रसर है। विशुद्ध सनातन धर्म से जुड़ी हुई भारत की प्रत्‍येक भाषा का ये प्रकाशन आज भारत के लगभग हर घर में मौजूद है। यह हर भारतीय को गर्वान्वित करता और मूल से जोड़ने का काम करता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments