हाइलाइट्स
नाश्ते में चना दाल की कोई रेसिपी ट्राई करने के लिए आप दाल वड़ा बना सकते हैं.
दाल वड़ा बनाकर आप ब्रेकफास्ट को टेस्टी और हेल्दी बना सकते हैं.
Dal Vada Video Recipe: दाल से बने कबाब, चीला और तरह-तरह के नमकीन का टेस्ट आपने कई बार लिया होगा. इस बार आप चाहें तो चना दाल वड़ा की शानदार रेसिपी फॉलो कर सकते हैं. दाल वड़ा पौष्टिक होने के साथ ही काफी टेस्टी भी होते हैं. जिनको बनाने में केवल मिनटों का ही समय लगता है.
बता दें कि दाल वड़ा की ये रेसिपी इंस्टाग्राम यूजर (@food.and.frolic) ने अपने अकाउंट पर वीडियो के जरिये शेयर की है. इसको ब्रेकफास्ट या फिर इवनिंग स्नैक्स के तौर पर ट्राई किया जा सकता है. तो आइये जानते हैं दाल वड़ा बनाने की इस आसान और टेस्टी रेसिपी के बारे में.
ये भी पढ़ें: कोथिंबीर वडी का स्वाद है लाजवाब, एक बार जरूर करें ट्राई, वीडियो में देखें आसान रेसिपी
दाल वड़ा बनाने के लिए सामग्री
दाल वड़ा बनाने के लिए 1 कप चना दाल, 2 हरी मिर्च, 2 लाल मिर्च, 1 छोटा चम्मच जीरा, 1 छोटा चम्मच सौंफ, 1 मध्यम आकार का प्याज बारीक कटा हुआ, 1 टहनी करी पत्ता बारीक कटा हुआ, 1 छोटा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट, नमक स्वादानुसार और तलने के लिए तेल ले लें. आइये अब जानते हैं दाल वड़ा बनाने की विधि.
.
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 07:02 IST