ऐप पर पढ़ें
टेक कंपनी Itel भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सस्ता बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका बड़ा हाइलाइट इसमें मिलने वाली 6000mAh की बैटरी होगी। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि इस फोन की कीमत 8,000 रुपये से कम रखी जाएगी और इसकी बड़ी बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। साथ ही फोन में बड़ा 6.6 इंच HD डिस्प्ले भी मिल सकता है। हालांकि, इसके नाम, मॉडल नंबर और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
91Mobiles ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Itel जल्द भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक दमदार विकल्प देने वाली है और इसका बजट स्मार्टफोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा। रिपोर्ट की मानें तो यह फोन 8,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में जल्द उतारा जा सकता है। अभी इस कीमत पर फोन खरीदने के लिए यूजर्स को फीचर्स से समझौता करना पड़ता है। कीमत के हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक 4G स्मार्टफोन होगा।
8000 रुपये से कम में 8GB रैम वाला दमदार सैमसंग फोन, मिल रही बड़ी छूट
ऐसे होंगे नए फोन के स्पेसिफिकेशंस
Itel डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशंस तो सामने नहीं आए हैं लेकिन इसमें 6.6 इंच HD डिस्प्ले मिल सकता है। बड़ी 6000mAh को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा लेकिन इसके अलावा लॉन्च टाइमलाइन, प्रोसेसर या कीमत से जुड़ी जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है। अगले कुछ सप्ताह में इस फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है और संभव है कि इसे कई रैम और स्टोरेज ऑप्शंस के साथ पेश किया जाए।
1799 रुपये में 12 हजार रुपये वाली कॉलिंग स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग का मजा और लंबी बैटरी
इन यूजर्स की पसंद हैं Itel स्मार्टफोन्स
CounterPoint Research की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक, पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले जो यूजर्स 8,000 रुपये से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, उनके लिए इस सेगमेंट में Itel टॉप ब्रैंड है। यह जानकारी स्मार्टफोन कंपनी और CounterPoint Research ने मिलकर की थी। कंपनी ने बीते दिनों भारत में अपना Itel A60 स्मार्टफोन लॉन्च किया, जो इसका लेटेस्ट एंट्री लेवल हैंडसेट है।