ऐप पर पढ़ें
सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर टेक ब्रांड आईटेल (itel) इंडिया में अपना नया मोबाइल फोन itel S23 लेकर आ रहा है। यह कंपनी का पहला मोबाइल फोन होगा 10 हजार के कम कीमत पर 16जीबी रैम के साथ आएगा। 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से जानकारी मिली है कि आईटेल एस23 मिड जून में भारत में लॉन्च हो जाएगा और इसकी कीमत 8,000 रुपये से 9,000 रुपये के बीच ही रहेगी।
itel S23 इंडिया प्राइस और लॉन्च डिटेल्स (संभावित)
इंडस्ट्री सोर्स से मिली जानकारी अनुसार आईटेल S23 स्मार्टफोन इसी महीने भारत में पेश किया जाएगा और इसकी लॉन्च डेट 7 जून से 10 जून के बीच हो सकती है। itel S23 का प्राइस भी 8,000 रुपये से लेकर 9,000 रुपये के बीच ही रखा जाएगा। यह फोन अमेजन एक्सक्लूसिव होगा और इसी शॉपिंग साइट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह सस्ता आईटेल स्मार्टफोन White कलर में सेल किया जाएगा।
Jio का ‘सीक्रेट’ प्लान! सिर्फ ₹20 में पाएं 10GB ज्यादा डेटा, FREE कॉलिंग और SMS भी
itel S23 स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
डिस्प्ले: आईटेल एस23 स्मार्टफोन को 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए itel S23 4G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन का कैमरा 10X Zoom, HDR और Super Night Mode जैसे फीचर्स से लैस रहेगा।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए आईटेल एस23 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाएगी। यह मोबाइल 10W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस रहेगा जिसे यूएसबी टाईपी-सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकेगा।
रेल यात्री ध्यान दें! यात्रा करते समय फोन में जरूर रखें ये मोबाइल नंबर, आसान हो जाएंगे कई काम
सिक्योरिटी: itel S23 में सिक्योरिटी और फोन अनलॉकिंग के लिए साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। वहीं साथ ही यह मोबाइल फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करेगा।
ओएस व कनेक्टिविटी: आईटेल एस23 एक 4जी स्मार्टफोन होगा जो एंड्रॉयड ओएस के साथ मिलकर ब्रांड के ही itel OS 8.6 पर काम करेगा।