नई दिल्ली: मशहूर तेलुगू एक्टर चलपति राव (Chalapathi Rao) का 78 साल की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. चलपति राव ने तेलुगू फिल्मों में कॉमेडी और विलेन के रोल निभाए थे. एक्टर ने 600 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर और निर्माता को जाहिर तौर पर रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चलपति राव के परिवार ने कहा कि एक्टर का अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को उनकी बेटी के अमेरिका से आने के बाद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्थिव शरीर को रवि बाबू के घर पर रखा जाएगा, जहां मशहूर हस्तियां और प्रशंसक उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
चलपति राव के निधन की खबर जैसे ही फैली, इंडस्ट्री में उनके साथी और फैंस ने शोक जताने के लिए सोशल मीडिया का रुख किया. एक्टर और निर्माता नंदामुरी कल्याण राम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से चलपति राव के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं.
चलपति राव की प्रोडक्शन कंपनी के तहत ‘कलियुग कृष्णुडु’, ‘कडापरेडम्मा’, ‘जगन्नाटकम’, ‘पेलेंटे नुरेला पंटा’, ‘प्रेसिडेंटिगारी अल्लुडु’, ‘अर्धरात्रि हत्यालु’ और ‘रक्तम चिंदिना रात्रि’ जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ था. उन्होंने कई टीवी सीरीज में भी परफॉर्म किया था. उनके बेटे रवि बाबू ने खुद को एक शानदार एक्टर और फिल्म निर्माता के रूप में स्थापित किया है. टॉलीवुड के कई सितारों ने एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 22:18 IST