ऐप पर पढ़ें
अगर आप भारती एयरटेल सब्सक्राइबर हैं और दिनभर के लिए ज्यादा डाटा की जरूरत है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। टेलिकॉम कंपनी एक दो नहीं बल्कि पूरे तीन ऐसे डाटा वाउचर्स ऑफर कर रही है, जिनके साथ पूरे दिन की वैलिडिटी के साथ भरपूर डाटा मिलता है। ये डाटा वाउचर्स केवल 19 रुपये कीमत से शुरू हैं और अपनी डाटा से जुड़ी जरूरतों के हिसाब से आप इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान भी चुन सकते हैं।
किसी डाटा वाउचर से रिचार्ज करते वक्त एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि ये केवल ऐक्टिव प्रीपेड प्लान के साथ ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यानी आपके नंबर पर पहले से कोई ऐक्टिव प्लान जरूर होना चाहिए। इस तरह डाटा प्लान्स ऐसी स्थिति में काम आ सकते हैं, जब आपके मौजूदा प्लान में मिलने वाला डाटा काफी ना हो और आपको ज्यादा डाटा की जरूरत पड़े।
Airtel के इन प्लान्स में फ्री Disney+ Hotstar का मजा, बेस्ट 3 प्लान्स से चुनें
49 रुपये वाला डाटा वाउचर
एयरटेल का एक दिन की वैलिडिटी वाला सबसे महंगा डाटा वाउचर 49 रुपये का है और इसमें 6GB अतिरिक्त डाटा मिलता है। यह प्लान उन लोगों के काम आ सकता है, जिनके लिए 3GB या 4GB डाटा काफी नहीं है, या फिर किसी एक दिन उन्हें ढेर सारे डाटा की जरूरत पड़ रही है।
29 रुपये वाला डाटा वाउचर
यह प्लान भी एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और 2GB अतिरिक्त डाटा ऑफर करता है। 24 घंटे पूरे होने के बाद अगर डाटा बच गया है तो वह अगले दिन इस्तेमाल नहीं किया जा सकता और एक्सपायर हो जाता है।
19 रुपये वाला डाटा वाउचर
सबसे सस्ता एयरटेल डाटा वाउचर 19 रुपये का है और इसमें 1GB अतिरिक्त डाटा का फायदा मिलता है। यह प्लान तब काम आ सकता है, जब किसी वजह से आपका डेली डाटा खत्म हो जाए और आपको बस थोड़े से अतिरिक्त डाटा की जरूरत हो।
जियो का तोहफा, एक रीचार्ज करो और सालभर रोज मिलेगा 2GB एक्सट्रा डाटा
अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं, जहां एयरटेल की 5G सेवाएं रोलआउट हो चुकी हैं और आपके पास 5G फोन है तो आपको इन डाटा वाउचर्स की जरूरत पड़नी ही नहीं चाहिए। दरअसल 239 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने पर कंपनी की ओर से अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है।