Home National दिल्‍ली अध्‍यादेश के खिलाफ सड़कों पर उतरी आम आप, पुतला दहन से जताया विरोध

दिल्‍ली अध्‍यादेश के खिलाफ सड़कों पर उतरी आम आप, पुतला दहन से जताया विरोध

0
दिल्‍ली अध्‍यादेश के खिलाफ सड़कों पर उतरी आम आप, पुतला दहन से जताया विरोध

[ad_1]

नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी (Aam aadmi Party) एक बार फिर दिल्‍ली सरकार की शक्तियों को लेकर केंद्र के अध्‍यादेश के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. इसमें मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के अन्‍य नेता 6 से 13 जुलाई तक दिल्‍ली के हर मोहल्‍ले, गली और चौराहे पर काले अध्‍यादेश की प्रतियां जलाएंगे. बुधवार को भी दिल्‍ली के कई इलाकों में अध्‍यादेश का पुतला और प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने अध्‍यादेश के खिलाफ यात्रा निकाली और पुतला दहन किया. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह काला अध्‍यादेश है और इसको लेकर जनता को जागरूक किया जा रहा है. अगर यह वापस नहीं लिया गया तो इससे होने वाले नुकसान के बारे में जनता को बताएंगे. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश की सबसे बड़ी कोर्ट के 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने फैसला लिया है कि अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार का है. इसे लेकर साढ़े 8 साल तक आम आदमी पार्टी ने लड़ाई लड़ी.

Delhi Ordinance

दिल्‍ली के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया गया. (फोटो- News18 )

दिल्‍ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के लोग इस काले अध्यादेश से खुश नहीं हैं और केंद्र सरकार ने दिल्ली के साथ धोखा किया है. इससे दिल्ली वाले बहुत नाराज हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी के जरिये बीजेपी असंवैधानिक तरीके से दिल्ली पर कब्जा करना चाहती है. उन्‍होंने कहा कि इस अध्‍यादेश को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. यह दिल्‍ली के हक में नहीं है और इससे चुनी हुई सरकार के संवैधानिक अधिकार खत्‍म होते हैं.

Tags: Aam aadmi party, Delhi AAP, Ordinance

[ad_2]

Source link