नई दिल्ली:
देश के उत्तरी राज्यों में कोहरे का आतंक चरम पर है. भले ही लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन कोहरे ने ट्रेन, हवाई यात्रा और सड़कों पर तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार पर रोक लगा दी है. कई राज्यों में कोहरा इतना घना है कि 50 मीटर तक की चीजें दिखाई नहीं दे रही हैं. देश की राजधानी समेत पूरे एनसीआर इलाके का यही हाल है. इधर, सुबह-सुबह ऑफिस जाने वालों के लिए कोहरा मुसीबत बन गया है. सड़कों पर लोग अपनी गाड़ियां खड़ी करने के लिए मजबूर हो जा रहे हैं. वहीं, ट्रक वाले रास्ते भूल जा रहे हैं.