Home Entertainment दिल्ली एसिड अटैक ने कंगना रनौत को याद दिलाए बहन रंगोली के दर्द, कहा- डर लगता था कि…

दिल्ली एसिड अटैक ने कंगना रनौत को याद दिलाए बहन रंगोली के दर्द, कहा- डर लगता था कि…

0
दिल्ली एसिड अटैक ने कंगना रनौत को याद दिलाए बहन रंगोली के दर्द, कहा- डर लगता था कि…

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में 17 साल की लड़की के ऊपर एसिड अटैक हुआ है। इस अटैक से सभी को बड़ा झटका लगा है। अब इस पर कंगना रनौत का रिएक्शन आया है। कंगना ने अपनी बहन रंगोली चंदेल के एसिड अटैक एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘जब मैं टीनेजर थीं मेरी बहन रंगोली चंदेल पर एक रोडसाइड रोमियो ने एसिड अटैक किया। इसके बाद रंगोली की 52 सर्जरी हुई। काफी मेंटल और फिजिकल ट्रॉमा को उन्होंने झेला। हम बतौर परिवार काफी टूट गए थे। मुझे भी कई थेरेपी से गुजरना पड़ा क्योंकि मेरे मन में भी यह डक बैठ गया था कि कहीं कोई आकर मुझपर भी एसिड ना फेंक दे। मैं भी अपना चेहरा कवर करके रखती थी और जब भी कोई बाइक या गाड़ी मेरे पास से गुजरती मैं डर जाती थी। यह सब आज भी नहीं रुका है। सरकार को इन क्राइम के खिलाफ स्ट्रॉन्ग एक्शन लेना होगा। मैं गौतम गंभीर के साथ हूं जिनका मानना है कि एसिड अटैकर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।’

रंगोली के साथ क्या हुआ था

रंगोली के बारे में बता दें कि 21 साल की उम्र में उन पर अटैक हुआ था। कंगना ने बताया था कि रंगोली का आधा चेहरा जल गया था। इससे उनकी एक आंख की रोशनी भी चली गई थी।उनका एक कान भी खराब हो गया था और उनकी ब्रेस्ट पर भी नुकसान हो गया था।

एसिड अटैक से वह टूट गई थीं, लेकिन फिर उन्होंने खुद को संभाला। रंगोली ने फिर शादी की और उनका 5 साल का बेटा है। रंगोली, कंगना की मैनेजर भी हैं। वह उनके साथ हर इवेंट और काम में उनके साथ जाती हैं। इतना ही नहीं कई बार कंगना की प्रोफेशनल लाइफ के मामले में रंगोली उनके साथ रही हैं। इतना ही नहीं रंगोली ने कई बार कुछ बॉलीवुड सेलेब्स से पंगे लिए हैं। वह भी काफी विवाद में रही हैं। 

हुआ क्या दिल्ली में

बुधवार को दिल्ली में 2 मास्क मैन ने बाइक पर सवार होकर 12वीं क्लास की स्टूडेंट पर एसिड फेंक दिया जब वह स्कूल से घर गईं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की को 8 प्रतिशत बर्न इंजरी आई हैं और उसका सफदरगंज अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

कंगना की फिल्में

कंगना लास्ट फिल्म धाकड़ में नजर आई थीं। फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। अब वह फिल्म इमरजेंसी और तेजस में दिखेंगी। इमरजेंसी में कंगना, इंदिरी गांधी का किरदार निभाएंगी। फिल्म को कंगना डायरेक्ट भी करेंगी। इसके साथ इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीष कौशिक लीड रोल में होंगे। वहीं तेजस की बात करें तो इसमें कंगना इंडियन एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाएंगी।  

[ad_2]

Source link