नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिलने के बाद दिल्ली की एक महिला ने अपना चार मंजिला घर राहुल गांधी के नाम कर दिया है. महिला का नाम राजकुमारी गुप्ता है जो दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रहती हैं. वह कांग्रेस सेवादल से जुड़ी हैं. उन्हें यह घर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय मिला था. राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस ने ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’ मुहिम चलाई थी.
राहुल गांधी को घर खाली करने नोटिस भेजे जाने के बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर के नाम से कैंपेन चला रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस सेवादल की नेता राजकुमारी गुप्ता का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मकान के पेपर अपने हाथ में लिये दिख रही हैं. इस वीडियो को कांग्रेस सेवादल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया. मकान राहुल गांधी के नाम करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी, राहुल जी को घर से निकाल सकते हैं, लेकिन लोगों के दिल से नहीं.’
दिल्ली महिला कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी गुप्ता जी ने मंगोलपुरी इलाके में अपना घर श्री @RahulGandhi जी के नाम कर दिया है, उन्हें यह घर इंदिरा गांधी जी के समय मिला था।
राजकुमारी जी बोलीं कि मोदी जी, राहुल जी को घर से निकाल सकते हैं, लेकिन लोगों के दिल से नहीं। pic.twitter.com/6wSx8mBhiv
— Congress Sevadal (@CongressSevadal) April 1, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Congress Committee, New Delhi news, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 00:13 IST