Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeNationalदिल्ली के पॉश इलाके का फ़्लैट, कमरे में ही है टॉयलेट और...

दिल्ली के पॉश इलाके का फ़्लैट, कमरे में ही है टॉयलेट और बाथरूम, तस्वीरें वायरल


Social Media Viral News: सोशल मीडिया साइट reddit.com पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर में एक कमरे में शीशे से बना हुआ एक बाथरूम और बेड के बगल में ही टॉयलेट सीट लगा हुआ है. तस्वीर में दिखाई दे रहे कमरे को एक तरीके से काफी बेकार क्वालिटी का कमरा कहा जा सकता है. ये तस्वीर, दिल्ली के काफ़ी पॉश इलाका, बड़े-बड़े बंगलों से भरे ग्रेटर कैलाश की बताई जा रही है. 

रेडिट पर शेयर इस कमरे की तस्वीर को हेडलाइन दिया गया है, ‘ग्रेटर कैलाश-2 के इस जगह के लिए आप अधिकतम कितना किराया दे सकते हैं.?’ इस कमरे में आपको एक हरे दीवार के सामने सामने एक छोटा-सा बेड दिखाई देगा. लेकिन लोगों को जिस बात से हैरानी हुई कमरे में बने शीशे के अंदर की बाथरूम और बगल में टॉयलेट सीट को देखकर. वहीं, बेड के पास सामने में एक टेबल फैन पड़ा हुआ दिखाई देगा. 

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस फोटो पर काफी लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा है, ‘यह एक बेड वाला टॉयलेट है.’ वहीं एक यूजर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए काफी लंबी चौड़ी पोस्ट लिखा है. उसने लिखा है, ‘हां, में इसके लिए काफी पैसा देना चाहूंगा, क्यूंकि किसी हॉस्टलया पीजी या किसी के साथ शेयर करने या फिर माता-पिता के घर में रहने से अच्छा है कि इसे मैं अपना घर कहूंगा. वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘अब लूज़ मोशन होगा तो कमरे में ही कर सकते हो, अब शर्म की क्या बात, ये कोट (Quotation) मैं व्यू के साथ पेंटिंग करा के लिखूंगा.’

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु: महिलाओं का चक्कर बुजुर्ग को पड़ा भारी, हनीट्रैप में गंवाए 82 लाख रुपये, 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, कुछ समय पहले, सोशल मीडिया ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने व्यंग्य के काफी मशहूर ‘गब्बर’ ने मुंबई के एक इलाके का घर का फोटो शेयर किया था. नाले/गटर पर बना हुआ एक घर था. इसमें सबसे कमाल की बात ये थी कि, दो कमरों में एक ही एसी (AC) को स्प्लिट करके लगाया गया था.

Tags: Delhi-NCR News, New Delhi news, Trending news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments