ऐप पर पढ़ें
दिल्ली के भजनपुरा में एक इमारत बुधवार को अचानक भरभराकर गिर गई। यह घटना विजय पार्क इलाके में हुई। दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी काफी ऐतिहासिक बनने जा रहा है। क्योंकि दोनो देशों के प्रधानमंत्री चौथे टेस्ट के पहले दिन स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए होली के दिन की 5 बड़ी खबरें…
दिल्ली में बड़ा हादसा; भजनपुरा में भरभराकर गिरी 5 मंजिला इमारत
दिल्ली के भजनपुरा में एक इमारत बुधवार को अचानक भरभराकर गिर गई। यह घटना विजय पार्क इलाके में हुई। दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। इसे लेकर और अधिक जानकारी का इंतजार है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटना का वोडियो क्लिप जारी है। पढ़ें पूरी खबर…
रंग लगाने से बिगड़ा मामला; गुस्से में छिड़का पेट्रोल और लगाई आग
तेलंगाना के मेडक जिले में रंग डालने पर व्यक्ति को आग लगा देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने कथित तौर पर रंग छिड़कने पर दूसरे शख्स को आग लगा दी। पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पीड़ित का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना मंगलवार को होली समारोह के दौरान रेगोडे मंडल के मारपल्ली गांव में हुई। पढ़ें पूरी खबर…
चौथे मैच में दिखेगा हैरतअंगेज नजारा; पीएम मोदी उछालेंगे सिक्का?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी काफी ऐतिहासिक बनने जा रहा है। क्योंकि दोनो देशों के प्रधानमंत्री चौथे टेस्ट के पहले दिन स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे टेस्ट मैच के टॉस के दौरान मैदान पर दोनों कप्तानों के साथ मौजूद रहेंगे और वह खुद टॉस के लिए सिक्का उछालते हुए भी नजर आ सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…
BJP का मिशन 2024: ब्लू प्रिंट तैयार, PM की 100 रैली
पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में सरकार बनाने के बाद बीजेपी मिशन 2024 के लिए जुट गई है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के लिए पार्टी ने ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया है। हिन्दी बेल्ट में तो बीजेपी अपनी पकड़ मानती है। ऐसे में बीजेपी का फोकस तीन जगहों पर है, वे हैं- पश्चिम बंगाल, ओडिशा और दक्षिण भारत के राज्य। 2024 के लिए बीजेपी इसी साल से पूरी ताकत झोंकना चाहती है। पार्टी के सबसे बड़े चेहरे और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के अंत तक कम से कम 100 रैलियां करेंगे। पढ़ें पूरी खबर…
इमरान के समर्थकों का हंगामा; लाहौर में रैलियों पर रोक, धारा 144 लागू
पाकिस्तान के लाहौर में सभी प्रकार के विरोध-प्रदर्शनों और धरने पर 7 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। पंजाब के गृह विभाग ने सुरक्षा हालात का हवाला देते हुए यह ऐक्शन लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि प्रतिबंध सभी प्रकार की सभाओं, रैलियों, जुलूसों और विरोध-प्रदर्शनों पर होगा। इसमें कहा गया कि लाहौर में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। पढ़ें पूरी खबर…