Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeNationalदिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, टैंकर से टक्कर के बाद कार...

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, टैंकर से टक्कर के बाद कार में लगी आग, 4 की मौत


Image Source : INDIA TV
Breaking News

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब एक बेकाबू टैंकर ने डिवाइडर जंप कर एक कार और एक पिकअप वैन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार में आग लग गई और उसमें सवार 3 लोग जिंदा जल गए। इस दुर्घटना में पिकअप वैन के ड्राइवर की भी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि इससे पहले बुधवार की रात को भी दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें एक महिला और उनकी 5 साल की बेटी की जलकर मौत हो गई थी।

कार सवार लोगों को बचाया नहीं जा सका

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिधरावली गांव के पास देर रात हुए इस हादसे के बाद पहुंची फायर फाइटर्स की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन उसमें सवार लोगों को बचाया नहीं जा सका। बुधवार को हुए हादसे में स्लीपर बस में आग लगने 2 यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 29 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को कहा कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर की पहचान कर ली गई है। बुधवार रात करीब 08:30 बजे चलती स्लीपर बस में आग लगने से 28 साल की माया और उनकी 5 साल की बेटी दीपाली की मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल हो गए थे।

बस में रखा हुआ था गैस सिलेंडर?

जांच के दौरान, पता चला कि जिस बस में आग लगी, उसमें कुछ ‘प्रतिबंधित वस्तुएं’ रखी गई थीं। अपुष्ट खबरों के अनुसार, बस में एक गैस सिलेंडर था। पुलिस ने बताया कि घायलों में से 11 को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 2 लोगों को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिविल अस्पताल के डॉक्टर मानव ने कहा कि सभी घायल 30 से 50 फीसदी तक झुलस गए हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है। पुलिस के मुताबिक, माया के पति दिनेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद बुधवार देर रात सेक्टर 40 थाने में IPC की धारा 304-A (लापरवाही के कारण मौत) के तहत FIR दर्ज की गई। 

Latest India News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments