Wednesday, April 2, 2025
Google search engine
HomeNationalदिल्ली पुलिस ने किया चीन से बड़ी साजिश का पर्दाफाश, ऑनलाइन नौकरी...

दिल्ली पुलिस ने किया चीन से बड़ी साजिश का पर्दाफाश, ऑनलाइन नौकरी तलाश रहे लोगों को बनाया शिकार


नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ जिले की साइबर यूनिट ने शातिर जालसाजों के एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो चीन और दुबई पर आधारित अंतरराष्ट्रीय साइबर बदमाशों द्वारा घर से पार्ट टाइम ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपना शिकार बना रहे थे. इनमें से एक आरोपी अभिषेक गर्ग पेटीएम का पूर्व डिप्टी मैनेजर रह चुका है. ये गैंग दिल्ली की एक लड़की और 11 हजार दूसरे लोगों को घर से ऑनलाइन नौकरी मुहैया कराने के नाम पर ठगी कर चुका है, जिसके बाद गुरुग्राम और दिल्ली में की गई छापेमारी में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक़ ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब रैकेट में अमेजन के नाम पर चाइनीज मॉड्यूल का इस्तेमाल हो रहा था. इसका मास्टरमाइंड जॉर्जिया से काम कर रहा है और दुबई में उसकी मूवमेंट है. उसे पकड़ने के लिए एलओसी और दूसरी प्रक्रिया शुरू की जा रही हैं. ये जालसाज लोगों को फंसाने के लिए जिन ईमेल का इस्तेमाल करते थे उनमें https://mall613.com/#/pages/regist/index?code=913767IS हैं जो स्कैम में इस्तेमाल की गई फर्जी वेबसाइट है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि इस वेबसाइट को चीन से ऑपरेट होने वाले साइबर एक्सपर्ट ने डिजाइन किया था और टेलीग्राम आईडी के जरिए शेयर किया था जिसका आईपी चीन का है.

दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘वेबसाइट का मॉड्यूल चीन से बना और दूसरे डिजाइन में बदलकर किया गया था. आरोपी एक अच्छी तरह से सेट वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे थे और प्रचार के लिए यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके इस सिस्टम के माध्यम से लोगों को ठगने के अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे थे. ये लोग क्रिप्टो, रेज़र पे और अन्य ऐप्स का उपयोग करके ठगे गए धन की हेराफेरी कर रहे थे.’

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

पुलिस जांच में एक दिन में 5 करोड़ की ट्रांजेक्शन और 30 हजार पीड़ितों का सुराग हाथ लगा है. इतना ही नहीं, अब तक 200 करोड़ की ट्रांजेक्शन सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, ‘हरियाणा के फतेहाबाद में 7 कंपनियों को पैसे ट्रांसफर किए गए. इस गैंग के द्वारा हजारों लोगों से करोड़ों रुपए ठगे गए. 7 खातों में 15 लाख रुपए से ज्यादा डेबिट फ्रीज किए गए और आगे मनी ट्रेल जारी है. इस गैंग का मास्टरमाइंड जॉर्जिया से ऑपरेट कर रहा है.’ दिल्ली पुलिस के मुताबिक 26 सितंबर 2022 को नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल के जरिए उन्हें एक शिकायत मिली थी. पीड़िता रोहिणी इलाके की थी. उन्होंने बताया कि काम तलाशते हुए इंस्ट्राग्राम के जरिए वह अमेजन में ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब तलाशते हुए इस गैग के चंगुल में फंस गई और 1 लाख 18 हजार रुपए गंवा दिए.

Tags: China, Cyber Crime, Cyber Fraud, Delhi police



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments