SSC Delhi Police SI Result 2023 Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट (SSC Delhi Police SI Result 2023) जल्द ही जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (SSC Delhi Police SI Result 2023) चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा 03 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी.
इससे पहले आंसर की 7 अक्टूबर को जारी की गई थी और आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो ओपेन 9 अक्टूबर को हुई थी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ssc.nic.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी अपना रिजल्ट (SSC Delhi Police SI Result 2023) देख सकते हैं. हालांकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा SSC CPO 2023 की रिजल्ट की तारीख और समय अभी तक शेयर नहीं की गई है.
SSC Delhi Police SI Result 2023 ऐसे करें चेक
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध SSC CPO Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका SSC Delhi Police SI Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
SSC Delhi Police SI Result 2023 चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
SSC Delhi Police SI 2023 की परीक्षा करने के लिए लाने होंगे इतने अंक
पेपर- I और पेपर- II में न्यूनतम योग्यता अंक (NCC सर्टिफिकेट धारकों के लिए लागू बोनस अंक जोड़े बिना) इस प्रकार हैं:
यूआर: 30%
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 25%
अन्य सभी श्रेणियां: 20%
.
Tags: BSF, CISF, CRPF, Delhi police, ITBP, SSC Recruitment
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 07:34 IST