ऐप पर पढ़ें
गर्मी से तपन झेल चुके भारत में बारिश की धमाकेदार एंट्री हुई है। एक ओर जहां राजधानी दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में बारिश राहत दे रही है। वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में जनता के लिए आफत लेकर आई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने सोमवार को बताया है कि देश के पूर्व मध्य, उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत में अगले 4-5 दिनों तक सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रहेगी। इधर, मॉनसून कुछ और राज्यों में भी दस्तक दे चुका है। बीती रात से ही एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। यहीं नजारा मुंबई में भी देखने को मिल रहा है। इनके अलावा तटीय कर्नाटक, कोंकण, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई है। साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के भी कई हिस्से मानसून की बारिश में भीग रहे हैं। बारिश ने बढ़ते तापमान को काबू करने में काफी मदद की है। पढ़ें पूरी खबर…
तेलंगाना: चुनाव से पहले KCR को बड़ा झटका, 35 नेता कांग्रेस में शामिल
तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति को बड़ा झटका दिया है। तेलंगाना सरकार में मंत्री रहे और पांच बार के विधायक जुपल्ली कृष्णा राव, पूर्व सांसद पोंगुलेटी और छह बार विधायक रहे गुरुनाथ रेड्डी ने करीब 35 नेताओं के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस के नेता मौजूद थे। कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं। पार्टी को तेलंगाना में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। पढ़ें पूरी खबर…
यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारा गया सवा लाख का इनामी गुफरान
यूपी पुलिस के लिए सरदर्द बने सवा लाख के इनामी अपराधी गुफरान को मंगलवार की भोर में एसटीएफ ने ढेर कर दिया है। मुठभेड़ सदर कोतवाली के कादीपुर के पास हुई है। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में गुफरान की मौत हुई। पुलिस ने घटनास्थल से एक कार्बाइन और एक पिस्टल के साथ कारतूस बरामद किया है। पढ़ें पूरी खबर…
‘रामायण-कुरान को तो बख्श दीजिए’, आदिपुरुष मेकर्स को हाईकोर्ट की फटकार
अपनी रिलीज के दिन से ही विवादों में घिरी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के कुछ संवादों और दृश्यों को लेकर तमाम दर्शक लगातार आपत्ति जता रहे हैं। इसके लिए अधिवक्ता कुलदीप तिवारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका भी दाखिल की थी। सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने आदिपुरुष में विवादास्पद संवादों और दृश्यों को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) और फिल्म के निर्माता-निर्देशक को आड़े हाथों लिया। कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि ‘कम से कम रामायण, पवित्र कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब और गीता जैसे धार्मिक ग्रंथों को तो बख्श दीजिए।’ पढ़ें पूरी खबर..,
ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर ने 64 करोड़ रुपये की रिश्वत ली, बोली सीबीआई
सीबीआई ने सोमवार को एक विशेष अदालत को बताया कि आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर ने निजी इस्तेमाल के लिए बैंक के धन का दुरुपयोग किया। सीईओ चंदा कोचर ने पारिश्रमिक के अलावा 64 करोड़ रुपये की रिश्वत ली। विशेष अदालत में सीबीआई की तरफ से पेश विशेष लोक अभियोजक ए लिमोसिन ने वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को ऋण स्वीकृत करने में धोखाधड़ी और अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और अन्य के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया। पढ़ें पूरी खबर…