Home National दिल्ली में अब नहीं डूबेगा सूरज, रात 10 बजे के बाद भी खुले रहेंगे ये सारे बाजार

दिल्ली में अब नहीं डूबेगा सूरज, रात 10 बजे के बाद भी खुले रहेंगे ये सारे बाजार

0
दिल्ली में अब नहीं डूबेगा सूरज, रात 10 बजे के बाद भी खुले रहेंगे ये सारे बाजार

[ad_1]

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने राजधानी की 155 दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों (Shops) को अब चौबीसों घंटे (24 Hours) खुला रखने की मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार के इस फैसले का चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने स्वागत किया है. दिल्ली सरकार ने कहा है कि राजधानी में कारोबारी माहौल बनाने के लिए ये अनुमति प्रदान की गई है. दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव को मंजूर करने के लिए उपराज्यपाल के पास फाइल भेजा है.

बता दें कि दिल्ली सरकार ने बीते दो सालों में अब तक 523 दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी है. दिल्ली सरकार ने कहा है कि साल 1954 से 2022 तक केवल 269 प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी गई थी. दिल्ली सरकार का मानना है कि इससे राजधानी में नौकरी के अवसरों में इजाफा होगा. साथ ही आवश्यक वस्तुओं और विभिन्न तरह की सेवाओं को प्रदान करने में मदद मिलेगी.

shops open 24 hours in the capital, Delhi government, commercial establishments, retail outlet in delhi, lieutenant governor, labor department, e commerce, Arvind kejriwal, Lieutenant Governor, रिटेल आउटलेट, दिल्ली में रिटेल आउटलेट, एलजी वीके सक्सेना, ई कॉमर्स, अरविंद केजरीवाल,

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली के सरोजनीनगर, जनपथ, करोलबाग जैसे बाजारों में रात 10 बजे के बाद सन्नाटा पसर जाता था. (FILE PHOTO)

कारोबारी माहौल बनाने की कोशिश
दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने स्वागत किया है. सीटीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस फैसले के बाद दिल्ली में कारोबारी माहौल बनेगा और लोग रात को भी खरीददारी कर सकेंगे. खासकर आईटी कंपनियों, बीपीओ, स्टार्टअप कंपनियों को इस फैसले से काफी लाभ मिलेगा. कोरोना के बाद से लगे प्रतिबंध के चलते 24 घंटे खुले रहने वाले ऑफिस के लोगों को खाने की परेशानी हो रही थी.

इन लोगों को पहुंचेगा फायदा
इस आदेश से दिल्ली सरकार ने आम लोगों के साथ-साथ रात में ऑफिस चलाने वाली कंपनियों को भी राहत दी है. इस फैसले के बाद खाने-पीने की चीजें के लिए होटल या रेस्त्रां अब रात भी खुल सकेंगे. नाइट शिफ्ट में काम करने वाले लोगों को इससे काफी फायदा पहुंचेगा. इंदौर, मुंबई और देश के दूसरे राज्य जैसे पंजाब में पहले से ही रात को होटल और रेस्त्रां को 24 घंटे खुले रखने की अनुमति है. इस फैसले से कोचिंग संस्थानों को भी काफी फायदा पहुंचेगा.

shops open 24 hours in the capital, Delhi government, commercial establishments, retail outlet in delhi, lieutenant governor, labor department, e commerce, Arvind kejriwal, Lieutenant Governor, रिटेल आउटलेट, दिल्ली में रिटेल आउटलेट, एलजी वीके सक्सेना, ई कॉमर्स, अरविंद केजरीवाल,

सीटीआई ने कहा है कि इस फैसले के बाद दिल्ली में कारोबारी माहौल बनेगा और लोग रात को भी खरीददारी कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और UP- बिहार से गायब हो जाएंगी डीजल गाड़ियां! एनजीटी ने दिए ये सुझाव

गौरतलब है कि दिल्ली के कई बाजारों को अभी तक 10 बजे तक ही खुले रखने की अनुमति थी. दिल्ली के सरोजनीनगर, जनपथ, करोलबाग जैसे बाजारों में रात 10 बजे के बाद सन्नाटा पसर जाता था. लेकिन, दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद अब आप बहुत जल्द रात को भी खरीददारी करते नजर आ जाएंगे. दिल्ली में भी दुकानों को 24 घंटे खुले रखने की अनुमति मिल ​गई है.

Tags: Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi news, E-commerce industry, Market

[ad_2]

Source link