Home Life Style दिल्ली में एक ही स्थान पर उठा सकते हैं कई राज्यों के व्यंजनों का लुत्फ, जाने लोकेशन 

दिल्ली में एक ही स्थान पर उठा सकते हैं कई राज्यों के व्यंजनों का लुत्फ, जाने लोकेशन 

0
दिल्ली में एक ही स्थान पर उठा सकते हैं कई राज्यों के व्यंजनों का लुत्फ, जाने लोकेशन 

[ad_1]

रिया पांडे/दिल्ली: दिल्ली खाने पीने के मामले में काफी प्रसिद्ध है. कई लोगों को नई-नई जगहों पर जाकर स्वादिष्ट खाना खाने का शौक होता है. अगर आप भी किसी दूसरे राज्य से आकर दिल्ली में रह रहे हैं और अपने राज्य के भोजन को मिस कर रहे हैं तो आज हम आपको दिल्ली में एक ऐसी बेहतरीन जगह के बारे में बताएंगे जहां पर आप अपने राज्य के लजीज खाने का स्वाद चख सकते हैं.

जानें दिल्ली हाट की खासियत
हम साउथ दिल्ली की सबसे फेमस दिल्ली हाट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आपको सभी राज्यों के  व्यंजन खाने को मिल जाएंगे. वही बता दे की 28 मार्च, 1994 को दिल्ली हाट की शुरुआत हुई थी. दिल्ली हाट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य था कि बिचैलियों को हटाकर दस्तकारों को उनके उत्पाद का सीधा लाभ दिया जाए. वही दिल्ली हाट में आपको शॉपिंग करने के लिए भी हर एक राज्य का स्टॉल मिल जाएगा. दिल्ली हाट की सबसे खास बात यह है की यहां देश के विभिन्न राज्यों के खान-पान को भी एक स्थान पर मुहैया कराने की पहल की गई है.

किन-किन राज्यों का मिलता है खाना..
दिल्ली हाट में मिलने वाले स्वादिष्ट व्यंजन ‘दिल्ली हाट’ को ख़ास बनाते हैं. भारत के विभिन्न प्रांतों के व्यंजन की दुकानें यहां लगी हैं. वही दिल्ली हाट की शुरुआत हुई थी तब देश के सभी पच्चीस राज्यों को यहां  व्यंजन की दुकानें उपलब्ध कराई गई थीं. वही यहां मिलने वाली व्यंजनों की बात करें तो दिल्ली हाट में देश के सौ से ज़्यादा ख़ास व्यंजन उपलब्ध हैं. जैसे की पंजाब के ‘मक्के दी रोटी सरसों दा साग’ हो, बंगाल के ‘माछेर-झोल’ और दक्षिण भारत के ‘इडली डोसा’ हो, यहां बिहार के मशहूर लिट्टी-चोखा भी मिलता है.

ऐसे पहुंचे दिल्ली हाट..
दिल्ली हाट की टाइमिंग की बात करें तो यह सुबह 10:30 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुली रहती है. इसके नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन INA है.

Tags: Delhi news, Food 18, Latest hindi news, Local18

[ad_2]

Source link