नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 1,095 नए मामले (Delhi Corona Cases) सामने आए हैं. यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6 मरीजों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4995 तक जा पहुंची है. यहां कोरोना की संक्रमण दर 22.74 फीसदी पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण के कारण एनसीआर में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है. नोएडा, गुरुग्राम में भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. नोएडा में 1 मरीज की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि दिल्ली में सोमवार को मात्र 689 कोरोना केस दर्ज हुए थे और 3 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन मंगलवार को मरीजों की संख्या में तेजी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान करीब 4815 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया था. इधर, कोरोना एक्सपर्ट्स का कहना है कि मामूली लक्षण होने पर भी कोरोना टेस्ट करा लेना चाहिए ताकि सर्दी- खांसी और हल्के बुखार को नजरअंदाज न करते हुए टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर इलाज हो. साथ ही कोरोना पॉजिटिव आने पर डॉक्टर की सलाह और देखरेख में इलाज और दवाएं लेनी चाहिए.
दिल्ली में 318 मरीज अस्पताल में भर्ती
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,35,156 हो गई और छह मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,606 हो गई है. वहीं, दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,975 बिस्तरों में से फिलहाल 318 पर मरीज भर्ती हैं.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi corona cases, Delhi corona update
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 23:53 IST