नई दिल्ली. रक्षाबंधन के दिन सड़कों पर लगे भारी जाम से बचने के लिए एक ऑटो चालक ने फुट ओवर ब्रिज पर ही अपना ऑटो दौड़ा दिया था. यह घटना हमदर्द नगर संगम विहार सर्कल रेड लाइट के पास हुई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा था. इस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने वाहन जब्त करते हुए ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर का कहना है कि उसकी मां की तबीयत बेहद खराब थी और उन्हें फौरन अस्पताल ले जाना था, इसलिए उसने यह कदम उठाया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया और मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो हमदर्द नगर का है. इसमें ऑटो ड्राइवर मुन्ना (25) ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था. आम पैदल यात्रियों के लिए बनाए गए फुट ओवर ब्रिज पर ऑटो लेकर जाने में उसकी एक अन्य व्यक्ति अमित ने भी मदद की थी; उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- शीना बोरा मर्डर केस: ‘जेल की लाडली’ इंद्राणी मुखर्जी ने जताई उम्मीद- जिंदा और सुरक्षित है मेरी बेटी
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फुट ओवर ब्रिज पर ऑटो ड्राइवर ने दूसरी तरफ जाने की कोशिश में अपना ऑटो चढ़ा दिया था और ब्रिज पर मौजूद लोग उसे आश्चर्य से देख रहे थे. इधर, दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस 15 सेकंड के वीडिया में साफ है ऑटो में दो लोग थे, ड्राइवर की मदद करने वाला अमित भी ऑटो में धक्का लगाने के बाद उसमें बैठ जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई और उसने ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही दिल्ली के संगम विहार के बताए जा रहे हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
दोनों आरोपियों से दिल्ली पुलिस कर रही पूछताछ
दक्षिण दिल्ली पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए ऑटो नंबर HR 55 AG 2941 को धारा 66 दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है. और आरोपी मुन्ना पुत्र ओम प्रकाश निवासी K 1 गली नंबर 19 संगम विहार उम्र 25 वर्ष (चालक) और दूसरा आरोपी अमित पुत्र कैलाश निवासी HO नंबर 600, गली नंबर 18, K 1 संगम विहार उम्र 22 साल (जो ऑटो को धक्का दे रहा था) को सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
.
Tags: Delhi news, Delhi police, Social media
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 05:00 IST