Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeLife Styleदिल्ली में यहां मटन बिरयानी पर चल रहा खास ऑफर, फैमिली संग...

दिल्ली में यहां मटन बिरयानी पर चल रहा खास ऑफर, फैमिली संग आप भी उठाएं लुत्फ


कीमत रिया पांडे/दिल्ली. खाने पीने के शौकीन लोग अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं, जो लोग नॉन-वेज खाने के शौकीन होते हैं, उन्हें बिरयानी खाना बहुत पसंद होता है. इसलिए वे बिरयानी को सभी पार्टी और ओकेजन पर बनवाना पसंद करते हैं. आज हम आपको एक दिल्ली की दुकान के बारे में बताएंगे, जहां आपको एक स्पेशल ऑफर के साथ बिरयानी मिलेगी.

यह दुकान दरियागंज, दिल्ली में “तौफीक बिरयानी” के नाम से प्रसिद्ध है, जो अपनी बिरयानी और नॉन-वेज खाने के आइटम्स के लिए जानी जाती है. दुकान के संचालक मोहम्मद तौफीक ने बताया कि यह दुकान 4 साल से सफलतापूर्वक चल रही है और उससे पहले उनकी दुकान पुरानी हवेली के पास स्थित थी, जो 1998 से चल रही है. इस दुकान की विशेषता यह है कि यहां पर विभिन्न प्रकार की बिरयानी उपलब्ध है, जैसे कि चिकन बिरयानी, मटन बिरयानी. इसके अलावा, आपको यहां पर सभी नॉन-वेज खाने की आइटम्स भी मिलेंगी.

ये रही कीमत
कीमत की बात करें तो एक प्लेट बिरयानी 260 रुपए में मिलेगी और आप इसे स्विग्गी और जोमैटो के माध्यम से ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. इस दुकान पर आपको अब 2 महीने से एक विशेष ऑफर भी मिल रहा है. यदि आप हफ्ते के तीन दिन, जैसे कि शुक्रवार, शनिवार, और रविवार को 1 किलो बिरयानी खरीदते हैं, तो आपको उसके साथ एक बड़ी कोल्ड ड्रिंक की बोतल फ्री मिलेगी.

दुकान का समय और लोकेशन
यह दुकान सुबह 10:00 बजे से रात 12:00 बजे तक खुली रहती है, और यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन “जामा मस्जिद” है, जिससे आपको पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी.

Tags: BRI, Delhi news, Food 18, Latest hindi news, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments