
[ad_1]
अभिषेक तिवारी/ दिल्ली: शादी एक नए जीवन का आरंभ होता है और इस सुखद मौके को और भी यादगार बनाने के लिए, महिलाओं के लिए वैडिंग एक विशेष और महत्वपूर्ण अवसर होता है. इस दिन महिलाएं खूब सजती सवंरती हैं. इसके साथ ही घर की महिलाएं भी खुद को सजने और संवरने की ज्यादा इच्छा रखती हैं. आज की खबर महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
दिल्ली के हयात रिजेंसी में दो दिन का ब्राइडल लग्जरी वेडिंग एग्जिबिशन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश के प्रमुख डिजाइनर अपने डिजाइनर कपड़ों की प्रदर्शनी लगाएंगे. यहां से आप अपनी पसंदीदा चीजों को काफी किफायती मूल्यों पर खरीद सकते हैं. यह एग्जीबिशन केवल दुल्हनों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी महिलाओं के लिए है.
एग्जीबिशन की खासियत
इस एग्जीबिशन में आप अपनी पसंदीदा डिजाइनर कपड़े, ज्वेलरी, जूते, चप्पल आदि कि खरीदारी कर सकती हैं. यहां पर देशभर के प्रमुख आभूषण और कपड़ों के डिजाइनर भी मौजूद होंगे. इसके अलावा, यहां पर खाने-पीने के लिए भी अच्छी व्यवस्थाएं होंगी. इस एग्जीबिशन में शादी को भी ध्यान में रखकर खरीदारी की जा सकती है.
यहां जानें समय – स्थान
यह एग्जिबिशन दो दिन 9 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित की जाएगी. यह सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक लगेगी. इसका स्थान हयात रिजेंसी, भीकाजी कामा प्लेस, दिल्ली है और नजदीकी मेट्रो स्टेशन भीकाजी कामा प्लेस है.
.
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 11:27 IST
[ad_2]
Source link