Friday, May 16, 2025
Google search engine
HomeNationalदिल्ली में होगी बारिश? इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, पहाड़ों में...

दिल्ली में होगी बारिश? इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, पहाड़ों में बर्फबारी


हाइलाइट्स

आज तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है.
गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दमघोंटू हवा के चलते राज्य में हालात खराब होते जा रहे हैं. पिछले कई दिनों से आसमान धुंध की सफेद चादर से ढका हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग की यह खबर राहत देने वाली है. दरअसम, मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही एक नया पश्चिमी विक्षोऊ पहाड़ों पर दस्तक देने वाला है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसका असर मैदानी इलाकों में नजर आएगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा में मौजूद प्रदूषकों को खत्म करने के लिए जो परिस्थितियां अनुकूल होने वाली हैं, वो मंगलवार रात यानी कि आज से बनने लगेंगी. मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार देर रात से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होगी.

इसके चलते जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 7 नवंबर से 10 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 8 से 10 नवंबर के बीच बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. राजस्थान और पंजाब में भी 8 से 9 नवंबर के दौरान मौसम खराब रहने का अनुमान है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में प्रदूषकों को हटाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां मंगलवार रात से बनने की संभावना है. इसके चलते उत्तर-पश्चिमी भारत में बेमौसम बारिश हो सकती है.

वहीं 10 नवंबर तक दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. केरल और माहे में 8 नवंबर तक जबकि तमिलनाडु से लेकर कराईकल में 10 नवंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है. तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दक्षिणी ओडिशा और दक्षिणी तेलंगाना में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. 24 घंटों के बाद गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं फिलहाल दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई खास सुधार की उम्मीद नहीं है.

Tags: IMD alert, Weather Update



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments