ऐप पर पढ़ें
DU Recruitment 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। यहां डीयू के अरबिंदो कॉलेज में नॉन- टीचिंग के पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aurobindo.du.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे भर्ती से जुड़ी जानकारी जान लें, उसके बाद फॉर्म भरें।
पदों के नाम
लाइब्रेरियन: 1 पद
डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन : 1 पद
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट: 1 पद
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट: 1 पद
असिस्टेंट: 2 पद
जूनियर असिस्टेंट: 5 पद
बॉटनी: 2 पद
केमिस्ट्री: 5 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स: 4 पद
फिजिक्स: 3 पद
जुलॉजी: 2 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट: 10 पद
– भर्ती के लिए डायरेक्ट आवेदन करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
Sri Aurobindo College Non-Teaching Staff Recruitment 2024- देखें भर्ती का डायरेक्ट नोटिफिकेशन
शैक्षणिक योग्यता
इन सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर लें।
आवेदन फीस
अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फी 500 रुपये है। वहीं एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
उम्र सीमा
इन सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र 27 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए।
जानिए कैसे होगा सिलेक्शन
जिन पदों के लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनके लिए पहले लिखित परीक्षा/स्किल परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके बाद परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा, ताकि चेक किया जा सके, किसी उम्मीदवार ने अपने फर्जी डॉक्यूमेंट्स तो सबमिट नहीं किए हैं। इसके बाद उम्मीदवारों का फाइल चयन किया जाएगा। भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.aurobindo.du.ac.in देखने की सलाह दी जाती है।