Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsदिल्ली सरकार के आर्म्ड फोर्सेज स्कूल में दाखिले को लेकर मारामारी, एक...

दिल्ली सरकार के आर्म्ड फोर्सेज स्कूल में दाखिले को लेकर मारामारी, एक सीट के 125 दावेदार, जानें इसकी खासियत


ऐप पर पढ़ें

शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए डॉ. बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एसओएसई) के आर्म्ड फोर्सेज प्रीपरेटरी स्कूल (एएफपीएस) में दाखिला को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी देखने को मिल रही है। दाखिला के लिए एक सीट पर 125 से अधिक आवेदन मिले हैं। पिछले वर्ष ही सेना की तैयारी कराने को लेकर इस स्कूल की शुरुआत की गई थी। स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के अधीन चलने वाला यह स्कूल दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) से मान्यता प्राप्त है।

दाखिला के लिए 92 हजार से अधिक आवेदन

दिल्ली में एसओएसई के पांच तरह के स्पेशलाइज्ड स्कूल हैं। इसमें साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स (स्टेम),  ह्यूमैनिटी, परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (पीवीए), हाई एंड 21 सेंचुरी स्किल्स (एचई-21) और आर्म्ड फोर्सेज प्रीपरेटरी स्कूल (एएफपीएस) शामिल हैं। जिनमें कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक पढ़ाई होती है। नए शैक्षणिक सत्र में कक्षा नौवीं से दाखिला के लिए सभी स्पेशलाइज्ड स्कूल के लिए कुल 92335 आवेदन आए हैं। 

दाखिला के लिए तीन चरणों से गुजरना पड़ता है 

एएफपीएस में दाखिला चयन को लेकर तीन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसमें पहले लिखित एप्टीट्यूड टेस्ट, दूसरा फिजिकल व साक्षात्कार और तीसरा चरण चिकित्सीय स्क्रीनिंग शामिल है। जबकि बाकि दूसरे स्पेशलाइज्ड स्कूलों के लिए दो चरण की दाखिला प्रक्रिया रखी गई है। इसमें प्रोजेक्ट वर्क, सामूहिक चर्चा और ऑडिशन शामिल है।

दाखिला के लिए आज से टेस्ट

कक्षा नौवीं में एसओएसई में दाखिला के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट शुरू हो रहे हैं। इसमें पीवीए का दस फरवरी, ह्यूमैनिटी का 11, एचई-21 सेंचुरी स्किल्स के लिए 12, एएफपीएस का 13 और 19 फरवरी को स्टेम के लिए टेस्ट होगा। इसका समय सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक है। इसके लिए उम्मीदवार www.edudel.nic.in/sose के लिंक पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। नए शैक्षणिक सत्र के लिए संभावित 4410 कुल सीट प्रस्तावित की गई हैं।

किस स्पेशलाइज्ड में कुल कितने आवेदन मिलें

स्पेशलाइज्ड        कुल आवेदन     कुल सीटें (लगभग)

स्टेम                        36715        1300

पीवीए                          9863        360

ह्यूमैनिटी                      17304        1200

एचई-21 सेंचुरी स्किल्स      15876        1450    



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments