Friday, April 25, 2025
Google search engine
HomeNationalदिल्ली सरकार के साथ मिलकर राजधानी को स्वच्छ बनाएंगे : डिप्टी मेयर...

दिल्ली सरकार के साथ मिलकर राजधानी को स्वच्छ बनाएंगे : डिप्टी मेयर जय भगवान यादव


नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के नए डिप्टी मेयर और भाजपा नेता जय भगवान यादव ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली सरकार के साथ मिलकर राजधानी को स्वच्छ बनाने का काम करेंगे।

निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने जाने के बाद समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 11 साल में आम आदमी पार्टी सरकार ने वादा किया था कि अगर वह नगर निगम में सत्ता में आई तो कूड़े के पहाड़ों को हटा देगी, दिल्ली को बेहतर बनाएगी और इसे साफ-सुथरा बनाएगी। लेकिन दिल्ली में बदलाव देखने को नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद दो महीने में बदलाव दिखने लगे हैं। सड़कें ठीक की जा रही हैं, गड्ढे भरे जा रहे हैं और यमुना नदी को साफ किया जा रहा है। नगर निगम में भी भाजपा सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में साफ-सफाई दुरुस्त रहे। स्कूलों को ठीक कराएंगे। प्रदूषण को दूर करेंगे। दिल्ली सरकार और भारत सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को सुंदर राजधानी बनाएंगे।

पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता है।

दूसरी ओर, मेयर चुने जाने के बाद राजा इकबाल सिंह ने कहा कि पिछले ढाई साल में नगर निगम में आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व में जो बदहाली हुई थी, हम कोशिश करेंगे कि तीन महीने के अंदर उसमें सुधार करके जनता को दिखाएं। उन्होंने कहा, दिल्ली में सफाई, कूड़े का पहाड़ हटाना, आगामी मानसून से पहले जलभराव की समस्या को हल करना प्राथमिकता होगी।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments