हाइलाइट्स
तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है.
8 से 10 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और बिहार में कोहरा रहेगा.
नई दिल्लीः समूचे उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो चुका है. शुष्क मौसम और गिरते तापमान के साथ, घने कोहरे और बारिश ने उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों को घेर लिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा देश के कुछ हिस्सों में ‘कोल्ड डे’ से ‘सीवियर कोल्ड डे’ का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि आने वाले दिनों में आईएमडी द्वारा कोई ‘शीत लहर’ की चेतावनी नहीं जारी की गई है.
शीतलहर की कोई चेतावनी नहीं
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान जैसे उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में ‘कोल्ड डे’ और ‘सीवियर कोल्ड डे’ के अलर्ट जारी किए गए हैं. मौसम एजेंसी ने यह भी अनुमान लगाया है कि देश के उत्तरी हिस्सों में 8 से 13 जनवरी तक तापमान स्थिर रहने की संभावना है, जिसमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव या शीत लहर की चेतावनी नहीं होगी.
10 जनवरी तक कई राज्यों में कोहरे का रहेगा सबब
आईएमडी की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार, 8 से 10 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय कोहरा और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पीटीआई ने यह भी बताया कि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा और मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा, मौसम एजेंसी ने दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल, लक्षदीप, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश की संभावना जताई है. जबकि 8 से 10 जनवरी तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश में 8 से 10 जनवरी तक बारिश होगी.
9 जनवरी को इन राज्यों में होगी बारिश!
वहीं 9 जनवरी के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है. आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कर्नाटक, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में एक या दो मध्यम बारिश के साथ छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है. गुजरात के पूर्वी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति
पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और बिहार में एक या दो स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति संभव है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में घना कोहरा छा सकता है. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति संभव है. राजस्थान और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.
.
Tags: IMD alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 05:38 IST