हाइलाइट्स
देश के कई राज्यों में ठंड की वापसी बारिश के साथ हो रही है.
5 फरवरी तक कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी.
Weather Update: देश के कई राज्यों में ठंड की वापसी बारिश के साथ हो रही है. हालांकि उत्तर भारत में दिन के समय धूप निकल रही है जिसके कारण लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 5 फरवरी तक कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह कई जगहों पर छिटपुट बारिश देखी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 5 और 6 फरवरी को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तीन और चार फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी. पांच फरवरी को भी छिटपुट बारिश का अलर्ट है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में तीन और चार फरवरी को बारिश होने जा रही है. साथ ही इन राज्यों में ओले भी गिरेंगे.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली में 4 फरवरी को तेज हवा के साथ तूफान की भविष्यवाणी की है. इसके बाद दिल्ली में 8 फरवरी तक आसमान साफ रहने के साथ मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD का अनुमान है कि दिल्ली के मौसम में रविवार को एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके चलते ज्यादातर इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 35 किलोमीटर प्रतिघंटे तक रह सकती है. इससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
अन्य राज्यों का हाल
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगेल 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. 4 फरवरी को पश्चिमी हिमालय पर बर्फबारी की तीव्रता बढ़ जाएगी. 5 फरवरी को एक बार फिर से कमी आएगी और 6 फरवरी से मौसम साफ होने लगेगा.
वहीं अगेल 24 घंटे में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की छिटपुट बारिश संभव है. पंजाब, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. केरल में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश संभव है. ओडिशा के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है.
.
Tags: Fog, Imd, Mausam News, Weather Update
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 05:55 IST