Home National दिल्ली-NCR में मेहरबान हुए इंद्रदेव, गर्मी से मिली राहत, जमकर हुई बारिश

दिल्ली-NCR में मेहरबान हुए इंद्रदेव, गर्मी से मिली राहत, जमकर हुई बारिश

0
दिल्ली-NCR में मेहरबान हुए इंद्रदेव, गर्मी से मिली राहत, जमकर हुई बारिश

[ad_1]

Delhi, NCR, Rain- India TV Hindi

Image Source : FILE
दिल्ली-NCR में मेहरबान हुए इंद्रदेव, जमकर हुई बारिश

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। इस गर्मी से हर कोई परेशान था। हर कोई आसमान की तरफ निहार रहा था और सवाल पूछ रहा था, “हे भगवान कब होगी बारिश और इस जानलेवा गर्मी से कब मिलेगी राहत?” गर्मी इतनी थी कि जमीन भी आग उगल रही थी, लेकिन गुरूवार की शाम राहत की शाम साबित हुई। 

शाम को मौसम सुहाना हुआ और सूर्यास्त होते-होते आसमान में बादल भी गिर आए और हवा भी चलने लगी। इसके बाद बादलों ने राहत की बूदें बरसाईं और दिल्ली-एनसीआर के निवासियों ने राहत की सांस ली क्योंकि जानलेवा गर्मी से कुछ समय के लिए राहत मिली। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलीं, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। दिल्ली में तो कई जगह तो लोग घरों से बाहर निकलकर बारिश की बूंदों का आनंद लेते हुए भी दिखाई दिए। 

मौसम विभाग ने जताई थी बारिश की उम्मीद 

बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई थी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की बात कही थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link