Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeNationalदिल्ली-NCR में मौसम रहेगा सुहाना, इन 5 राज्यों में हीटवेव, केरल में...

दिल्ली-NCR में मौसम रहेगा सुहाना, इन 5 राज्यों में हीटवेव, केरल में भारी बारिश


नई दिल्ली. नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश  (Rain) या बूंदाबांदी हो सकती है. इससे आज भी दिल्ली-NCR के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहाना रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department- IMD) के मुताबिक 2 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान  (Maximum Temperature) 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक 1 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर आंधी (Thunderstorm) के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक आज केरल में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज हवाओं (हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे ) के साथ ओले गिरने (Hailstorm) की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में लू (Heat Wave) की संभावना है. आईएमडी ने आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज आंधी (हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

आईएमडी के मुताबिक आज पूर्वोत्तर अरब सागर, केरल-कर्नाटक के तटों और आसपास के पूर्वी मध्य अरब सागर, लक्षद्वीप और अंडमान सागर और मन्नार की खाड़ी और आसपास के कोमोरिन इलाके में तेज हवाएं (हवा की गति 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 55-65 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

Tags: Delhi Weather Update, Weather updates



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments