Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalदिल्ली-NCR में मौसम रहेगा सुहाना, दक्षिण के इन 3 राज्यों में बारिश...

दिल्ली-NCR में मौसम रहेगा सुहाना, दक्षिण के इन 3 राज्यों में बारिश की उम्मीद


नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है और आसमान साफ रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature)16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली में 20 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इसी तरह न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. आईएमडी ने आज दक्षिण भारत के केरल, माहे, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है.

आईएमडी के मुताबिक आज दक्षिण-पश्चिम और आसपास के पश्चिम-मध्य अरब सागर में तेज हवाएं (हवा की गति 60-70 किमी प्रति घंटे से लेकर 80 किमी प्रति घंटे तक) चलने की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण और निकटवर्ती मध्य बंगाल की खाड़ी में तूफानी मौसम (हवा की गति 40-45 किमी प्रति घंटे से लेकर 55 किमी प्रति घंटे तक) रहने की उम्मीद है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है. आईएमडी के मुताबिक अब देश के दक्षिणी राज्यों में पूर्वोत्तर मॉनसून की शुरुआत होने की उम्मीद है. दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में पूर्वी/उत्तरपूर्वी हवाओं के पहुंचने की उम्मीद के साथ अगले 48 घंटों में दक्षिणी प्रायद्वीपीय इलाके में पूर्वोत्तर मॉनसून से बारिश शुरू होने की संभावना है. हालांकि सामान्य तौर पर उत्तर-पूर्वी मानसून का शुरुआती चरण कमजोर रहने की संभावना है.

Tags: Delhi weather, Delhi Weather Update, Latest weather news, Mausam News



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments