हाइलाइट्स
सोमवार को सुबह 7:30 बजे तक AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 324 पर था.
रविवार को, दिल्ली का AQI 325 था.
मुंबई में 128 AQI के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi-NCR) में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार, 30 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 324 पर था.
वहीं नोएडा फरीदाबाद और गाजियाबाद जैसे अधिकांश एनसीआर शहरों में भी सोमवार सुबह हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई. हालांकि गुरुग्राम के क्षेत्रों में अपेक्षाकृत बेहतर AQI दर्ज किया गया. रविवार को, दिल्ली का AQI 325 था. जबकि, पड़ोसी क्षेत्रों में, गाजियाबाद में 286, फरीदाबाद में 309, गुरुग्राम में 198, नोएडा में 281 और ग्रेटर नोएडा में 344 AQI दर्ज किया गया.
#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Noida stands at 324, in the ‘Very Poor’ category as per SAFAR-India. pic.twitter.com/JFx6dIkUua
— ANI (@ANI) October 30, 2023
आज केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सुबह 6 बजे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को AQI बहुत खराब दर्ज किया गया. अशोक विहार (352), इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टी3 (331), आईटीओ (302), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (301), लोधी रोड (273), दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस (382), आरके पुरम (338), पंजाबी बाग (375), पूसा (286) और ओखला फेज 2 (326) दर्ज किया गया. आनंद विहार जैसे कुछ प्रमुख हॉटस्पॉट का डेटा उपलब्ध नहीं था.
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो SAFAR-India के अनुसार मुंबई में समग्र वायु गुणवत्ता 128 AQI के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. SAFAR के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में वायु गुणवत्ता 144 दर्ज की गई. बोरीवली पूर्व, मुंबई में सुबह हवा की गुणवत्ता 139 दर्ज की गई, जबकि अंधेरी पूर्व में हवा AQI 78 दर्ज की गई जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी है.
गौरतलब है कि AQI शून्य से 50 तक ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’ 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है.
.
Tags: AQI, Delhi AQI, Delhi pollution, Maharashtra
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 08:37 IST