Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalदिल्ली-NCR में सुबह से जारी है बारिश, जानें कैसा रहेगा आज मौसम

दिल्ली-NCR में सुबह से जारी है बारिश, जानें कैसा रहेगा आज मौसम


नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से मौसम ने अपना रुख बदल लिया है. रविवार सुबह कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. वहीं, कुछ इलाकों में बूंदाबांदी जारी है. आपको बता दें कि शनिवार सुबह भी भारी बारिश हुई थी. शनिवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. बारिश के कारण मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली में शनिवार को पूरे दिन तेज हवाएं चलती रहीं. बारिश और तेज हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर सर्दी ने दस्तक दे दी है. फिलहाल स्थिति यह है कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार और रविवार सुबह से ही बारिश हो रही है. 

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी आज यानी 3 मार्च के लिए बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है. लखनऊ, बिजनौर, मेरठ, बरेली, रामपुर समेत राज्य के कई इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे. 

वहीं, रायबरेली, गोरखपुर में तूफान की आशंका है. साथ ही आज बिहार, झारखंड और राजस्थान में भी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी होगी.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments