Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetदिल जीत लेंगे Samsung और Moto के 13,000 रुपये से कम के...

दिल जीत लेंगे Samsung और Moto के 13,000 रुपये से कम के फोन, कैमरा-बैटरी सब में हिट


Samsung ने हाल ही में एक नए 5G फोन, Galaxy F15 के साथ भारत में अपने किफायती स्मार्टफोन लाइनअप को लॉन्च किया है। वहीं कुछ दिन पहले जनवरी में मोटोरोला ने Moto G34 5G स्मार्टफोन पेश किया था। दोनों फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम है। सैमसंग और मोटो दोनों ही इन सस्ते फोन में एक से एक बढ़िया फीचर्स ऑफर करते हैं। आइए आपको डिटेल में बताते हैं Samsung Galaxy F15 vs Moto G34 5G में कौनसा फोन बेस्ट है:

 

Samsung Galaxy F15 5G vs Moto G34 5G की कीमत 

Galaxy F15 5G दो वैरिएंट में आता है 4GB + 128GB की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं 6GB + 128GB की कीमत 14,499 रुपये है। Moto G34 5G का 4GB + 128GB    वैरिएंट 10,999 रुपये में आता है वो 8GB + 128GB वैरिएंट 11,999 का है। 

 

होली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा Train का Confirm Ticket, तो अपनाएं ये तरीका

 

Samsung Galaxy F15 5G vs Moto G34 5G डिज़ाइन 

गैलेक्सी F15 में पीछे की ओर तीन कैमरों के साथ वाटर-डाउन गैलेक्सी S सीरीज़ डिज़ाइन है। सैमसंग गैलेक्सी F15 5G को तीन आकर्षक रंगों – ग्रूवी वॉयलेट, जैज़ी ग्रीन और एश ब्लैक में पेश किया जा रहा है। वहीं मोटो G34 5G एक रेक्टंगुलर कैमरा डिजाइन के साथ आता है। Moto G34 5G को आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक और ओसियन ग्रीन रंगों में पेश किया गए है।

 

Samsung Galaxy F15 5G vs Moto G34 5G कैमरा 

सैमसंग गैलेक्सी F15 5G में आपको बैक में 3 कैमरा मिलेंगे तो वहीं मोटो में 2 कैमरा हैं। Galaxy F15 5G में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2MP डेप्थ कैमरे शामिल हैं। Moto G34 5G में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है। वहीं क्लोज़अप शॉट्स के लिए 2MP मैक्रो लेंस है।

 

Samsung Galaxy F15 5G vs Moto G34 5G बैटरी 

सैमसंग गैलेक्सी F15 5G में 6,000mAh बैटरी है  और ये सबसे तेज़ 25W चार्जिंग स्पीड प्रदान करता है। वहीं Moto G34 5G में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

 

Airtel के इस प्लान के आगे Jio ने मानी हार: मिलेगा FREE वाई-फाई, कॉल्स और OTT का मजा

 

Samsung Galaxy F15 5G vs Moto G34 5G प्रोसेसर 

सैमसंग गैलेक्सी F15 मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC के साथ माली G57 MC2 GPU के साथ आता है। इसमें 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित वनयूआई के साथ आता है। Moto G34 5G में एड्रेनो 619 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC है। यह 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट प्रदान करता है। 

 

Samsung Galaxy F15 vs Moto G34 5G में अंतर

Moto G34 की कीमत Samsung Galaxy F15 से कम है। मोटो जी34 स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है जो गैलेक्सी एफ15 के साथ आने वाले मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ की तुलना में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करता है। सैमसंग गैलेक्सी F15 एक अल्ट्रावाइड कैमरा प्रदान करता है जबकि Moto G34 में एक मैक्रो कैमरा है। बैटरी के लिए, गैलेक्सी F15 में एक बड़ी बैटरी है और यह तेज़ चार्जिंग को सपोर्ट करता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments