Sunday, March 30, 2025
Google search engine
HomeNationalदिल थाम कर बैठो कहीं कलेजा न फट जाए, OP राजभर को...

दिल थाम कर बैठो कहीं कलेजा न फट जाए, OP राजभर को घोसी में हार के बाद भी मंत्री बनने का पक्‍का भरोसा; गिनाए 3 कारण 


ऐप पर पढ़ें

Omprakash Rajbhar on Ghosi By-election: घोसी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की हार के बाद भी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर का मंत्री बनने का भरोसा डगमगाया नहीं है। उन्‍होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग परेशान हैं उनसे कहना चाहता हूं कि दिल थाम के बैठें कहीं कलेजा न फट जाए। 

उपचुनाव के नतीजे सामने के बाद एक निजी चैनल से बातचीत में राजभर ने खुद के मंत्री बनने का पक्‍का भरोसा जताया। उन्‍होंने कहा, मंत्री क्‍यों नहीं बन पाएंगे? एनडीए के मालिक विरोधी पार्टी के लोग हैं क्‍या? भाई देखिए, मैं फिर कह रहा हूं कि एनडीए के मालिक विपक्ष के लोग तो नहीं हैं न। मालिक हम लोग हैं तो मर्जी भी हमारी ही होगी। हम एनडीए में शामिल हैं। एनडीए के मुखिया मोदी जी, अमित शाह जी, नड्डा जी, ये लोग न मालिक हैं। राजभर ने कहा कि जो लोग परेशान हैं उनसे कहिए कि दिल थाम कर बैठें, कहीं कलेजा न फट जाए। 

हार के गिनाए तीन कारण

इसके साथ ओमप्रकाश राजभर ने घोसी में हार के तीन कारण गिना दिए। राजभर ने कहा कि पहला कारण बसपा का चुनाव न लड़ना था। दूसरे कारण के रूप में उन्‍होंने सपा घोसी में रुपए बांटने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि हम लोग कम्‍पेलन करते रहे। पचासों लोग थाने में बैठ गए, गाड़ियां पकड़ी गईं। और तीसरा कारण था प्रत्‍याशी का रिएक्‍शन जिसकी वजह से वोट बड़ी संख्या में तितर-बितर हुआ। उनकी जगह कोई स्थानीय कैंडिडेट होता तो उसका रिजल्ट अलग होता। 

सुभासपा अध्‍यक्ष ने कहा कि भाजपा बड़ी पार्टी है। मेरा माना कि सोच समझकर टिकट दिया। सभी सहयोगी दल पूरी ताकत से लगे थे लेकिन जनता मालिक है। जो जनादेश मिला है हम लोगों को शिरोधार्य है। जो कमियां रह गई हैं उन्‍हें दूर किया जाएगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments