ऐप पर पढ़ें
नया स्मार्टफोन या स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो शाओमी की Diwali With Mi सेल आपके लिए ही है। इस डील में स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर सीधे 50 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। खास बात है कि इस दिवाली सेल में आप फोन और टीवी को कई अडिशनल बेनिफिट्स के साथ भी ऑर्डर कर सकते है। बैंक ऑफर में आप कंपनी के स्मार्ट टीवी की कीमत को 2 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं शाओमी की दिवाली सेल में इन स्मार्टफोन और टीवी पर दी जा रही डील के बारे में।
रेडमी 12C
दिवाली सेल में आप इस फोन को 50 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 13,999 रुपये है। सेल में यह डिस्काउंट के बाद 6,999 रुपये का मिल रहा है। आप इस फोन को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो कंपनी का यह फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको 6.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
8GB रैम वाले सैमसंग फोन पर नंबर 1 ऑफर, केवल 6499 रुपये में होगा आपका
Xiaomi Smart TV 5A Pro 32
शाओमी के इस टीवी का MRP 25,999 रुपये है। सेल में आप इसे 50 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। टीवी खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 2 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो टीवी में कंपनी एचडी रेडी डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह टीवी प्रीमियम मेटल बेजललेस डिजाइन के साथ आता है। पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें विविड पिक्चर इंजन भी दिया गया है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो भी दे रही है।
Motorola के स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर, डील देखते ही कर देंगे ऑर्डर, मिलेंगे बेस्ट फीचर