Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeNationalदिवाली पर इस जगह से खरीदें सबसे सस्ते ड्राई फ्रूट्स, 1000 रुपये...

दिवाली पर इस जगह से खरीदें सबसे सस्ते ड्राई फ्रूट्स, 1000 रुपये में झोला भरकर ले जाते हैं लोग


नई दिल्ली. दिवाली और छठ को लेकर बाजारों में आजकल विशेष रौनक है. खासकर दिवाली के मौके पर दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में ड्राई फ्रूट्स को लेकर विशेष क्रेज देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली वाले दिवाली में गिफ्ट देने के नाम पर ड्राई फ्रूट्स देना ज्यादा पसंद करते हैं. इस लिहाज से देखें तो इस साल भी काजू (Cashew Nuts), बादाम (Almonds), किशमिश (Raisins), मखाना (Makhana), समा चावल, बादाम जैसे कई हेल्दी ड्राई फ्रूट्स के दाम बढ़ गए हैं. इसके बावजूद राजधानी में एक ऐसा भी जगह है जहां अभी भी एक साल पहले के रेट पर काजू, किशमिश और अन्य तरह के ड्राई फ्रूट्स मिल रहे हैं. लोग इस मार्केट में जाकर जमकर खरीददारी कर रहे हैं. यह मार्केट एशिया का सबसे बड़ा मसाला मार्केट के नाम से भी जाना जाता है.

दिल्ली के चांदनी चौक में खारी बावली एशिया का सबसे बड़ा मसाला और ड्राई फ्रूट्स बाजार है. इस मार्केट में लोग दिवाली से पहले ड्राई फ्रूट्स खरीदने आते हैं. यहां एक से एक देशी और विदेशी ड्राईफ्रूट्स की बिक्री होती है. खारी बावली मार्केट सिर्फ मसाला, दाल, और जड़ी-बूटी के लिए ही नहीं है, बल्कि ड्राई फ्रूट्स के लिए भी काफी फेमस है. काजू, बादाम, किशमिश, मखाना, समा चावल, बादाम जैसे कई हेल्दी ड्राई फ्रूट्स की कीमतें इस साल भी बढ़ गई हैं, लेकिन इसके बावजूद खरीददार यहां आकर मसाला और ड्राइ फ्रूट्स खरीद रहे हैं.

दोस्तों को उपहार देने के लिए इस साल ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है. (Image- Canva)

जानें खारी बावली मार्केट में ड्राई फ्रूट्स के दाम
लोगों को कहना है कि ड्राई फ्रूट्स के महंगा हो जाने से संबंधियों और दोस्तों को उपहार देने के लिए इस साल ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है. महंगे ड्राईफ्रूट्स के चलते मिठाईयां और चॉकलेट्स भी महंगी हुई है. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि त्योहारों में काजू-बादाम की कीमतों में थोड़ा बहुत बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन ये इतना महंगा नहीं हो गया है कि हम इसे खरीद ही नहीं सकते.

क्वालिटी के हिसाब से दाम होते हैं तय
अगर बात करें दिल्ली की खारी बावली हॉलसेल मार्केट की तो यहां पिछले साल की तुलना में इनकी कीमतों में थोड़ी-बहुत बढ़ोतरी जरूर हुई है, इसके बावजूद देश के दूसरे हिस्सों की तुलना में यहां ड्राई फ्रूट्स सस्ती है. यहां क्वालिटी के हिसाब से दाम तय किए जाते हैं. अगर बादाम की बात करें तो यह अभी 600-2000 रुपये किलो, काजू 800-1200 रुपये, किशमिश 500-800 रुपये, अखरोट 700-1200 रुपये, पीस्ता 1100-1400 रुपये, अंजीर 1200-1500 रुपये, मुनक्का 800-1200 रुपये, ब्लूबेरी 1600 रुपये और क्रैनबेरी 1000 रुपये किलो मिल रहे हैं.

can diabetic person eat dry fruits, Can diabetic patient eat kaju, Is dried fruit bad for diabetics, Dry Fruits for Diabetes, Dry Fruits for Diabetic Patients, How to eat Dry Fruit in Diabetes, Which dry fruit is good for diabetes

ड्राई फ्रूट्स कारोबारियों की मानें तो त्योहारों में ड्रायफ्रुट्स की मांग काफी बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें: प्‍याज ही नहीं इन सब्जियों के दामों में भी लगी है आग, दिवाली तक हरी सब्जियों की कीमत भी जा सकती हैं सातवें आसमान पर!

ड्राई फ्रूट्स कारोबारियों की मानें तो त्योहारों में ड्रायफ्रुट्स की मांग काफी बढ़ जाती है और कीमतों में बढ़ोतरी के चलते मांग में कमी आ आती है. हालांकि, इस बार कीमत बढ़ने के बाद भी मांग में कोई कमी नहीं आई है. बता दें कि खरी बावली बाजार में हर तरह के ड्राईफ्रूट्स के मिलते हैं.

Tags: Chandni chowk, Delhi news, Diwali festival, Dry Fruits



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments