Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeHealthदिवाली से पहले दिल्ली AIIMS का बड़ा तोहफा, गंभीर बीमारियों की 63...

दिवाली से पहले दिल्ली AIIMS का बड़ा तोहफा, गंभीर बीमारियों की 63 नई दवाएं मिलेंगी फ्री, ऐसे मरीजों को होगा फायदा


हाइलाइट्स

एम्स के इस फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.
एम्स की फार्मेसी में मुफ्त में मिलने वाली दवाओं की संख्या 296 से बढ़कर 359 हो गई है.

Delhi AIIMS News: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने दिवाली से पहले गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत दी है. एम्स प्रशासन ने इलाज के दौरान मरीजों को मुफ्त में दी जाने वाली दवाओं की सूची में 63 नई दवाएं शामिल की हैं. इसमें गोलियों के अलावा कई इंजेक्शन भी हैं, जिनका इलाज में इस्तेमाल किया जाता है. कैंसर, डायबिटीज, अर्थराइटिस और सोरायसिस समेत तमाम बीमारियों की कई दवाएं अब एम्स में मरीजों को उपलब्ध होंगी. इससे पहले एम्स की जेनेरिक फार्मेसी की सूची में 296 दवाएं थीं, जो फ्री में दी जाती हैं, लेकिन अब दवाओं की कुल संख्या 359 हो गई है. एम्स के इस कदम से इलाज कराने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फायदा होगा.

फार्मेसी में उपलब्ध दवाओं की सूची को 296 से बढ़ाकर 359 करने का निर्णय हाल ही में लिया गया है, जो लोगों को बड़ी राहत प्रदान करेगा. जानकारी के मुताबिक एम्स में इलाज कराने वाले कैंसर, डायबिटीज, गठिया और सोरायसिस समेत कई बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इस फैसले से फायदा होने की उम्मीद है. मरीजों की दवाओं की कमी को देखते हुए मौजूदा सूची में 63 दवाएं जोड़ने का फैसला एम्स प्रशासन की तरफ से लिया गया है. दिल्ली एम्स में इलाज कराने के लिए देशभर से बड़ी तादाद में लोग आते हैं. यही कारण है कि एम्स प्रशासन ने दवाओं की सूची का विस्तार किया है.

इन 63 दवाओं को सूची में किया गया शामिल

1. टैब. टैमोक्सीफेन 20mg 2. टैब. एनास्ट्राजोल 10mg 3. टैब. पाल्बोसिक्लिब 125mg 4. टैब. पाल्बोसिक्लिब 100mg 5. टैब. पाल्बोसिक्लिब 75mg 6. टैब. गेफ्टिनिब 250mg 7. टैब. एर्लोटिनिब 150mg, 8. टैब. एरीओटिनिब 100mg 9. टैब इमैटिनिब 400mg 10. टैब इमैटिनिब 100mg 11. टैब डासैटिनिब 50mg 12. टैब डेसैटिनिब 20mg 13. टैब मेथोट्रेक्सेट 2.5mg 14. टैब मेथोट्रेक्सेट 7.5mg 15. टैब मेथोट्रेक्सेट 15mg 16. टैब 6-मर्कैप्टोप्यूरिन 50mg 17. टैब प्रेडनिसोलोन 10mg 18. टैब प्रेडनिसोलोन 20mg 19. टैब प्रेडनिसोलोन 40mg 20. टैब डेक्सामेथासोन 0.5mg 21. टैब डेक्सामेथासोन 4mg 22. टैब थैलिडोमाइड 50mg 23. टैब थैलिडोमाइड 100mg 24. टैब लेनिलेडोमाइड 10mg 25. टैब लेनिलेडोमाइड 15mg 26. टैब लेनिलेडोमाइड 25mg 27. टैब पोमैलिडोमाइड 2mg 28. टैब पोमैलिडोमाइड 4mg 29. इंज. मेल्फालान 2mg 30. इंज. साइक्लोफॉस्फ़ामाइड 5Omg

31. इंज. एटोपोसाइड 50mg 32. टैब पाजोपानिब 200mg 33. टैब पाजोपानिब 400mg 34. टैब सोराफेनीब 20Omg 35. टैब एबरटेरोन 250mg 36. टैब एबरटेरोन 500mg 37. टैब कैपेसिटाबाइन 500mg 38. टैब टेमोज़ोलैमाइड 20mg 39. टैब टेमोज़ोलैमाइड 100mg 40. टैब काबोज़ान्टिनिब 60mg 41. टैब काबोज़ान्टिनिब 40mg 42. टैब कैबोज़ैन्टिनिब 20mg 43. टैब ल्यूकोवोरिन 1Omg 44. टैब ल्यूकोवोरिन 15mg 45. टैब ल्यूकोवोरिन 25mg 46. ​​टैब वोरिकोनाज़ोल 200mg 47. टैब मैगेस्टरॉल एसीटेट 40mg 48. टैब मैजेस्टेरोल एक्टेटेट 120mg 49. टैब मैगेस्टेरोल एसीटेट 160mg 50. टैब ओलंज़ापाइन 2.5mg 51. टैब ओलंज़ापाइन 5mg 52. कैप साइक्लोस्पोरिन 50mg 53. टैब माइकोफियोलेट मोफेटिल 250mg 54. टैब माइकोफियोलेट मोफ़ेटिल 500Omg 55. सिरप माइकोफेनोलेट मोफेटिल 1 ग्राम/5mg 56. इंज. नियमित इंसुलिन 57. इंज. एनपीएच इंजुलिन 58. इंज. इंसुलिन प्रीमिक्स 30/70 59. टैब रेसविरा 60. टैब. म्योरेक्स एक्सटी 61. टैब. त्रिमेज़ेट 62. टैब. रोशिप 63. टैब. साइमन K2

यह भी पढ़ें- ज्यादा मटन खाते हैं तो हो जाएं सावधान, घेर लेगा ये गंभीर रोग, चपेट में रखेगा ताउम्र, बचने का उपाय बस एक

Tags: AIIMS, Aiims delhi, Delhi news, Health, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments